राजनांदगाँव (अमर छत्तीसगढ) 28 सितंबर। समस्त निगम कर्मचारियों के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह कह समाचार दिया जा रहा है कि आगामी माह के प्रथम सप्ताह में नवरात्र और अंतिम सप्ताह के अंत में दिपावली त्यौहार है, उक्त दोनों त्यौहार में खर्चा अधिक होता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता कुलदीप द्वारा समस्त निगम के नियमित दैनिक वेतनभोगी ठेका श्रमिको को माँ नवरात्र एवं धनतेरस त्यौहार के पूर्व माह सितम्बर और अक्टूबर 2024 का बकाया वेतन तथा एडवांस नियमित कर्मचारियों को 10000/-रूपये (दस हजार) दैनिक वेतन भोगी / प्लेसमेंट कर्मचारियों को 8000/-(आठ हजार) रूपये वेतन के साथ जोडकर 28 अक्टूबर के पूर्व धनतेरस त्यौहार के पहले भुगतान करने की मांग की गई।