अंबागढ़ चौकी(अमर छत्तीसगढ) 29 सितंबर।
शहीद – ए – आजम शहीद भगत सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय लाल चक्रधर शाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में प्राचार्य डॉ के आर मांडवी के निर्देशानुसार भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी इकाई के वित्तपोषण से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में रेड रिबन क्लब, एनसीसी, एनएसएस के स्वयं सेवकों की सहभागिता रही। वरिष्ठ प्राध्यापक जे आर परतेती,एनसीसी अधिकारी डॉ एन के कुर्रे, एनएसएस अधिकारी ओ पी राणा के नेतृत्व में एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के सहयोग से रक्तदान का शिविर आयोजन किया गया।
नगर के एक ही परिवार क छह सदस्यों ने किया रक्तदान जिसमें मनीष खंडेलवाल ,सुधीश खंडेलवाल, आशीष घीया, मोहित घीया, राघव घीया ,अंकित घीया, खंडेलवाल समाज मनीष खंडेलवाल का 40 वा रक्तदान आशीष घीया का 25 वा रक्तदान था। यह शिविर ब्लड बैंक इकाई जिला चिकित्सालय राजनांदगांव के द्वारा संपन्न किया गया एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल धुव्र की विशेष उपस्थिति रही।
शिविर में कुल 52 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर को विशाल बनाने, छात्र युवा मंच संयोजक नागेश यदु एवं टीम राजनांदगाव से चौकी जाकर रक्तदान जगरूकता पेपर का आयोजन एवं रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे योगदान दिया, रक्तमित्र फनेन्द्र जैन आगामी 30सितंबर को ग्राम कौडीकसा मे आयोजित रक्तदान शिविर मे अपना 125वां रक्तदान करने की संभावना बताई, हर घर रक्तदाता, घर घर रक्तदान मिशन, जिला रक्तवीर संगठन संघ राजनांदगाव