महाराष्ट्र मांढेली से 265 श्रावक श्राविकाओ का संघ पहुंचा नगपुरा तीर्थ…. तीर्थ में दो दिवसीय परमात्मभक्ति सह उत्सव स्वर्ण सिद्धयान आयोजित

महाराष्ट्र मांढेली से 265 श्रावक श्राविकाओ का संघ पहुंचा नगपुरा तीर्थ…. तीर्थ में दो दिवसीय परमात्मभक्ति सह उत्सव स्वर्ण सिद्धयान आयोजित

नगपुरा(अमर छत्तीसगढ) 30 सितंबर।
श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में परमात्म भक्ति के महाराष्ट्र मांढेली के श्राविका मातोश्री रंभाबेन घेवरचंद मुथा परिवार के सभ्य – सुश्रावकवर्य श्री संजय भाई मुथा, श्री अरिहंत मुथा के नेतृत्व में लगभग 265 यात्रियों का संघ तीर्थ पधारकर सुंदर भक्ति किए। मुथा परिवार द्वारा तीर्थ में दो दिवसीय परमात्मभक्ति सह उत्सव स्वर्ण सिद्धयान आयोजित किया गया है। इस क्रम महाप्रभाविक श्री सिद्धचक्र महापूजन की संरचना किया गया।

तीर्थ परिसर को मुथा परिवार द्वारा स्वद्रव्य से पुष्पलड़ी, विद्युत रोशनी से सजाया गया। रात्रि में सुंदर भक्ति भावना का किए। दोनों ही दिन मुथा परिवार द्वारा सम्पूर्ण सधार्मिक भक्ति का लाभ लिया गया,, तीर्थ प्रबंधन के अध्यक्ष श्री गजराज पगारिया, ट्रस्टी श्री मूलचंद जैन, पन्नालाल गोलछा, राजेन्द्र गोलछा ने मुथा परिवार की उत्कृष्ट भावनाओ का अनुमोदना करते हुए तीर्थपति की प्रतिमा भेंटकर बहुमान किया
मुथा परिवार का अभिमत

निमित्तो के अंजन में तीर्थ प्रति अभिमत,-संजय मुथा

हमारे मातो श्री श्रीमती रंभाबाई घेवरचंद मुथा की स्वर्ण सीढ़ी प्रसंग को मातृ वंदना की भावना ओ के साथ जिनेश्वर भक्ति को समर्पित करते हुए हमारे मुथा परिवार माढेली के द्वारा दो दिवसीय धार्मिक उत्सव का आयोजन श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में किया गया!अनेक ऊर्जाओं से भरपूर उवसग्गहरं तीर्थ में सेवा पूजा भक्ति का अनुठा आनंद मिला। इस तीर्थ की यात्रा पहले भी अनेकों बार हमने किया है लेकिन यह प्रसंग अविस्मरणीय बन गया।

इस तीर्थ में संपूर्ण अलग-अलग कार्यरत स्टाफ का सुदंर व्यवस्थाओ से जुड़ा व्यवहार की अलग ही अनुभूति हमें तो हुई ही, पर यहाँ पर धार्मिक उत्सव में पधारे सभी महानुभावों के मुंह जुबानी से भी सुनने मिला। उसकी ख़ूब-ख़ूब अनुमोदना करता हूँ। मुझे इस तीर्थ से जुड़े मुश्किल से चार साल हुए पर इन चार सालों में जो जानकारी प्राप्त होते रहती है उस हिसाब से अनेकों श्रद्धालुओं का,बडे-बडे संघो का आवागमन बहुत तेजी से बढ़ाहै।

श्री उवसग्गहरं दादा महाप्रभाविक है। यहां व्यवस्था अति सुन्दर है,हमारे साथ इस संघ यात्रा में पधारे लगभग 250 यात्रीयो श्री सिद्धचक्र महापूजन के साथ भक्ति भावना पूजा-अर्चना का सुंदर लाभ लिया। दो दिवसीय आयोजन हमें सदैव स्मरण रहेगा। एक बार इस तीर्थ में जरूर परमात्मा की पूजा की भावना रखें। तीर्थ के अध्यक्ष सहित सभी ट्रस्टीयो ने सुंदर सहकार दिया।पुनश्च खूब-खूब अनुमोदना
लि.संजय मुथा 9021851898

आगत का स्वागत

तीर्थ में दि० 9 अक्टूबर को श्री राजूभाई- सागरमलजी जैन परिवार नेल्लूर से संघ लेकर पधार रहे है। इस अवसर पर श्री 108 पार्श्वनाथ महापूजन आयोजित है

श्री पार्श्व जीव मैत्री धाम (गौशाला ) दि 30/09/2024 सोमवार गौशाला संचालन प्रबंधन एवं वहीवटकर्ता :- सेठ लब्धिनाथ शांतिनाथ पारस ट्रस्ट नगपुरा
आज की गौ सेवा भक्ति अंतर्गत श्राविका मातुश्री रंभाबाई घेवरचंदजी मुथा के जन्मदिवस निमित्त श्री संजय जी मुथा, श्री अरिहंत जी मुथा परिवार मांढेली द्वारा आज हरी घास आहारादि का लाभ लिया गया।

गौशाला सहयोग नकरा

गौशाला निर्माण आधार स्तम्भ-111000 (पट्ट पर नामांकन)

संचालन सहयोगी नकरा 51000(पट्ट पर नामांकन)

एक दिन का हरी घास नकरा 6000

Chhattisgarh