जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर मैं सैकड़ो ने करवाया जांच…. सभी आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ ले-पार्षद श्रद्धा

जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर मैं सैकड़ो ने करवाया जांच…. सभी आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ ले-पार्षद श्रद्धा

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 29 सितंबर। कुदुदंड मिलन चौक बिलासपुर मे जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यसपाल सिंह ध्रुव मार्गदर्शन में शिविर प्रभारी में कोमल सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय निःशुष्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुष विभाग बिलासपुर के द्वारा किया गया। शिविर का सुभारंभ वार्ड पार्षद सुश्री श्रद्धा जैन, वार्ड प्रभारी कमल जैन, राजेन्द्र राजपूत, प्रमोद शर्मा, मीनाक्षी यादव, सरीता ठाकुर, बबीता वाद‌बकर शशांक चौहान के द्वारा भगवान धन्वंतरि के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया l

पार्षद श्रद्धा जैन ने नगर वासी की संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद एक निरापद चिकित्सा पद्‌धति की उपयोगिता दिन्नीदिन उत्तरोन्तर बढ़ती जा रही है । नगरवासी इसका अधिकाधिक लाभ उठाए। वार्ड प्रभारी श्री कमल जैन द्वारा नगर वासीयो को बताया कि गलत जीवनशैली के कारण होने वाले रोगो के उपचार में आयुर्वेद को श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति बताया गया । लोगो को आयुर्वेद का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

शिविर में आयुष विभाग के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ विश्वनाथ पटेल, डॉ अनिल’ सोनी, डॉ अरुण सिंह, डॉ. भजन सिंह, डॉ दीपक अयुबाल, डॉ संदीप श्रीवास, डॉ कुमुदनी पटेल, डॉ अंकेश शर्मा, डॉ पारिजात अग्रवाल, डा, गरिमा पटेल, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ रुकमणी कुर्रे, यूनानी चिकित्सक डॉ सता अहमद खान, योग चिकित्सक, डॉ योगेंद्र चौहान, लीली ठाकुर, नेत्र परीक्षण दिपीका रजक, पुष्पलता साहू, सामंतक टंडन, रक्त परीक्षण, के के तिवारी एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ शाहेबा नाज, निशा, योगिता भोसले, रामफूल कुरै, भगवान दास, ओम प्रकाश मरकाम, मीनाक्षी मरावी ने अपनी सेवाहें दी ।

शिविर में 500 से अधिक नगर वासीयो ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में सुगर जाँच से 49, सिकलीन 44, नेत्र जांच 19, बीपी जांच 270 मैं जांच करवाया ।

निःशुल्क जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में आयुष विभाग के कर्मचारी बहोरन लाल यादव, श्यान कुमार मरावी, पदूम लाल बंजारे, सचिन कौशिक, श्रीमति जीवत – लता इक्का, संतोष लहरे, मनीराम यादव, बी. माणीमाला, राज लक्ष्मी साहू, संदीप साहू, गंगाराम, श्रवण कुमार कुजूर एवं श्री चन्द्रशेखर बैष्णव का विशेष सहयोग रहा।

Chhattisgarh