कलेक्टर ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सामूहिक कार्यक्रमों में लगाया आंशिक प्रतिबंध

कलेक्टर ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सामूहिक कार्यक्रमों में लगाया आंशिक प्रतिबंध

– सभी सामाजिक, धार्मिक, सामूहिक कार्यक्रम में आयोजन स्थल की क्षमता के केवल 50 प्रतिशत व्यक्ति होंगे शामिल

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 30 दिसम्बर 2021। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सामूहिक कार्यक्रमों में आशिक प्रतिबंध लगाया है। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी आदेश पर्यन्त तक जिले की सीमा के भीतर आयोजित होने वाले सभी सामाजिक, धार्मिक, सामूहिक कार्यक्रम में आयोजन स्थल की क्षमता के केवल 50 प्रतिशत व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। ऐसे कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन की समस्त जिम्मेदारी आयोजनकर्ता की होगी।

Chhattisgarh