बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 2 अक्टूबर। आगामी नवरात्रि दशहरा दीपावली जैसे त्योहारी सीजन पर बिलासपुर शहर के मुख्य व्यावसायिक मार्ग में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के आशय से सदर बाजार गोल बाजार में एकांगी मार्ग व्यवस्था लागू होगी।
इस व्यवस्था के अनुसार देवकीनंदन चौक की ओर से गोल बाजार आने वाले वाहन सिम्स चौक से बाएं मुड़कर आगे जाएंगे, इसी प्रकार जूना बिलासपुर की ओर से गोल बाजार की ओर आने वाले वाहन तेलीपारा अथवा हरदेव लाला मंदिर की ओर जाएंगे, तथा जिन्हें सदर बाजार गोल बाजार में खरीदारी करनी हैं वे अपने वाहन लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में अथवा लखीराम ऑडिटोरियम में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
ज्ञात हो कि यह व्यवस्था दो पहिया वाहनों को छोड़कर ऑटो, कार या अन्य वाहनों के लिए लागू होगी, एकांगी मार्ग व्यवस्था दिनांक 3.10.2024 से प्रारंभ हो रही है जो प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से देर रात तक लागू होगी। ज्ञात हो की नवरात्रि दशहरा एवं दीपावली जैसे पर्व में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने सदर बाजार गोल बाजार आते हैं ऐसे में कार जैसे वाहन लेकर आने पर सड़के संकीर्ण पड़ती हैं और सुगम यातायात बाधित होता है, आम जनों को सुगम यातायात व्यवस्था दिलाने हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने यह व्यवस्था लागू की है। साथ ही आम जनों से इस व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।