श्री ऋषभ विद्योदय और श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने संयुक्त रूप से गांधी जयंती पर संगोष्ठी का किया आयोजन

श्री ऋषभ विद्योदय और श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने संयुक्त रूप से गांधी जयंती पर संगोष्ठी का किया आयोजन

अलकतरा (अमर छत्तीसगढ) 2 अक्टूबर। श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय और श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने संयुक्त रूप से गांधी जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें गांधी दर्शन और उनकी प्रासंगिकता पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सतीश दीवान और देवेंद्र जैन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 को मंगलवार दोपहर 12 बजे श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल (अकलतरा) के सेमिनार हॉल, में आयोजित किया गया । इस अवसर पर स्वच्छता शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके अलावा, स्किल डेवलपमेंट के तहत छात्र-छात्राओं को किट वितरण भी किया गया।

यह कार्यक्रम गांधी जी के विचारों और आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल थी। जिसमें छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। आज के इस कार्यकर्म में मुख्य वक्ता: के रूप में श्री दीवान एवम श्री जैन उपस्थित रहे । जिसमे मुख्य कार्यक्रम गांधी जयंती की शुभकामनाएं ।


स्वच्छता शपथ ग्रहण
स्किल डेवलपमेंट के तहत छात्र-छात्राओं को किट वितरण
गांधी दर्शन और उनकी प्रासंगिकता पर चर्चा रहा। और कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांधी जी के विचारों और आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना
सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी को गांधी जी के सिद्धांतों को मानने और उन्हें अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता श्री दीवान और श्री जैन (सामाजिक कार्यकर्ता) ने गांधी जी के विचारों और आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गांधी जी के सिद्धांतों को मनाने और उन्हें अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांधी जी के विचारों और आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना और सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष, प्राचार्य, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन पर, आयोजकों ने सभी अतिथियों और भागीदारों का आभार व्यक्त किया। जिसमें मंच का संचालन प्रोफेसर संतोष कुमार ध्रुव के द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी अरविंद कुमार मिरी, डॉ राकेश सोनी, प्रोफेसर शारदा शर्मा, प्रो. गायत्री यादव, प्रो. संतोष कुमार ध्रुव, प्रो. जागृत चौबे, प्रो. दुर्गा टंडन, प्रो. कमलकांत, प्रो. अनूज जैन, प्रो. इशिका सोनी, प्रो.साक्षी ओयाम , प्रो. नवीन कुमार आदित्य, कृष्णकांत चंद्राकर सर, प्रो. सेजल जैन, प्रो. संध्या सिंह, प्रो. रश्मि ,पायल दास, अशोक पाण्डेय सर, मनीष गंधर्व, सुनीता पाण्डेय ,बृजनंदन पटेल आकाश दास ,नीरज ,कविता पाण्डेय, प्रियांशु राठौर महाविद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh