सशस्त्र सैन्य समारोह में आने-जाने के लिए मिलेगी निःशुल्क बस सुविधा….शहर के चारों ओर से अलग-अलग समय में चलेगी बस

सशस्त्र सैन्य समारोह में आने-जाने के लिए मिलेगी निःशुल्क बस सुविधा….शहर के चारों ओर से अलग-अलग समय में चलेगी बस

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 04 अक्टूबर 2024। साइंस काॅलेज मैदान में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह में आने-जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शहर के चारों ओर से अलग-अलग समय में आवाजाही के लिए बस सुविधा चलेगी।

तेलीबांधा थाना चौक, पचपेड़ी नाका चौक, पचपेड़ी नाका, न्यू बस स्टैंड भाठागांव, पुराना बस स्टैंड और टाटीबंध चौक से साइंस काॅलेज मैदान जाने के लिए 8ः30 बजे से बस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा साइंस काॅलेज से उक्त स्थानों तक वापसी के लिए शाम 5 बजे तक बस चलेगी।

मीडिया के साथियों के लिए सूचना

साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सैन्य प्रदर्शनी में आप सभी की बैठक व्यवस्था मुख्य मंच के बांए ओर सैनिकों के बाद रहेगी तथा आपकी एंट्री पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से होगी जहां आप वीआईपी गेट नंबर 3 से आप कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। आप सभी से आग्रह है कि समय से आकर अपना स्थान ग्रहण कर लें।

Chhattisgarh