“जल जगार” में भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ हुआ सम्मानित…  बीजेएस ने 6 जिले की 22 तालाब का किया  जीर्णोधार एवं गहरीकरण

“जल जगार” में भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ हुआ सम्मानित… बीजेएस ने 6 जिले की 22 तालाब का किया जीर्णोधार एवं गहरीकरण

धमतरी (अमर छत्तीसगढ) 6 अक्टूबर। भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ द्वारा 6 जिले की 22 तालाब को जीर्णोधार/ गहरीकरण हेतु किए गए कार्यों के लिए छत्तीसगढ सरकार द्वारा आयोजित “जल जगार” ( International Water Conservation Summit) में अंतर्राष्ट्रीय डेलीगेट्स एवम प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया ।

साथ ही मंच पर जल संरक्षण के कार्यों का प्रेजेंटेशन मनोज लुंकड़( BJS प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़) एवम विजय गंगवाल (BJS प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़ ) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर BJS छत्तीसगढ की और से संजय सिंगी ,BJS नेशनल एक्जीक्यूटीव मेंबर, सीए विकास गोलछा , BJS स्टेट चेयरमैन, बिजनेस डेवलपमेंट प्रोग्राम ,आकाश कटारिया, हरख जैन , राखी राकेचा, वंदना चौरडिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Chhattisgarh