डोंगरगढ़(अमर छत्तीसगढ) 6 अक्टूबर।
मां बम्लेश्वरी देवी जी के दर्शनार्थ डोंगरगढ़ पंहुचने वाले समस्त दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि…
1. अपनी बारी आने का इंतजार करें, धीरे-धीरे आगे बढ़े।
2. बेरीकेट्स में रोके जाने पर धक्का मुक्की न करें। बेरीकेट्स के ऊपर न चढ़े और न ही किसी अन्य दर्शनार्थी को चढ़ने देवें। यदि आपको बेरिकेट्स में रोका जा रहा है तो जबरदस्ती आगे बढ़ने का प्रयास न करें।
3. मंदिर दर्शन हेतु पंहुचने वाले सभी युवा दर्शनार्थियों से विशेष अनुरोध है कि मंदिर की व्यवस्था का आपके सहयोग के बगैर सुचारू रूप से संचालन सम्भव नहीं है आप सभी युवा दर्शनार्थी अपने आप को माता जी के सेवक कार्यकर्ता के रूप में व्यवहार करते हुए बच्चों, बुजुर्गो और महिलाओं को मदद और सहयोग करें।
4. भीड़ में यदि बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं फंसी हो उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें, उन्हें सहयोग करें।
5. अपने साथ चल रहे बच्चों और बुजुर्गो का हाथ पकड़कर रखें।
6. जबरदस्ती भीड़ में घुसने का प्रयास न करें, और निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें।
7. पीने के पानी पर्याप्त व्यवस्था ट्रस्ट समिति द्वारा जगह जगह की गई है पर अपने साथ पानी का बोतल अवश्य रखें।
8. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें एवं सुचारू व्यवस्था बनाये रखने में मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन को अपना पूरा सहयोग प्रदान करें।
विनीत
श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति, डोंगरगढ़