आठ आईएएस नई जिम्मेदारी, टोपेश्वर वर्मा को अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर

आठ आईएएस नई जिम्मेदारी, टोपेश्वर वर्मा को अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 8 अक्टूबर। छग शासन सचिव सामान्य प्रशासन मुकेश बंसल ने आज जारी आदेश में आठ आईएएस अधिकारियों के कुछ का विभाग बदला, कुछ नए विभाग की जिम्मेदारी दी। इसी क्रम में टोपेश्वर वर्मा को सदस्य राजस्व मंडल बिलासपुर के पद पर पदस्थ करते हुे अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

छत्तीसगढ़ के 7 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, आईएएस अविनाश चंपावत को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस अन्बलगन पी को सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

वहीं आईएएस टोपेश्वर वर्मा को अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस जितेंद्र कुमार शुक्ला को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा आईएएस विनीत नंदन कुमार को संचालक भू-अभिलेख के पद पर पदस्थ किया गया है।

साथ ही संयुक्त सचिव जन शिकायत एवं निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.डॉ. फरिहा आलम को वर्तमान कर्तव्यों के साथ उप सचिव श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Chhattisgarh