रायगढ़ (अमर छत्तीसगढ) 9 अक्टूबर। जिला रायगढ़ के गोवर्धनपुर के निकट केलो नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। यह आदेश कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया है, जिसमें लोक निर्माण विभाग के द्वारा की गई परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर पुल को असुरक्षित घोषित किया गया है।
परीक्षण में मानक अनुरूप नहीं निकला स्लैब का निर्माण….
लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण मण्डल रायगढ़ द्वारा पुल के स्लैब के कंक्रीट का परीक्षण मार्शल जियो टेस्ट लैब, रायपुर में करवाया गया। परीक्षण में पाया गया कि पुल के स्लैब का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं है। इस पर उच्चाधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि पुल के स्लैब को तोड़कर नए स्लैब का निर्माण किया जाए। पुल की स्थिति को देखते हुए, सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों का आवागमन रोकने का निर्णय लिया गया है।
वैकल्पिक मार्ग का सुझाव….
पुल के पुर्ननिर्माण के दौरान भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाया गया है। वाहनों को रायगढ़ से पूंजीपथरा होते हुए तमनार, हुकराडीपा चौक, धौरभांठा, हमीरपुर और फिर रायगढ़ इंदिरा विहार मार्ग (दूरी लगभग 75 किमी) से गुजरने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
आवश्यक सुरक्षा उपाय….
सुरक्षा की दृष्टि से पुल के प्रवेश पर हाइड गेज लगाने की व्यवस्था की जाएगी। यह कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और अगले आदेश तक जारी रहेगा।
प्रतिलिपि एवं अधिसूचना……
यह आदेश पुलिस अधीक्षक, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, और अनुविभागीय दण्डाधिकारियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है।