राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 9 अक्टूबर। श्री दुर्गा वार्षिक उत्सव समिति शक्तिधाम दुर्गा चौक राजनांदगांव की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समिति द्वारा मंगलवार को रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 75 बच्चों ने भाग लिया आयोजन समिति के सचिव रीतेश देवांगन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्ष तक के बच्चों के लिये दो वर्गो में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने समिति द्वारा दिये गये।
माँ दुर्गा के विभिन्न रेखाचित्रों में अपनी पसंद के रंग भरकर चित्रो को सजीव कर दिया। प्रतियोगिता के पश्चात विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागी बच्चों को कलर बाक्स भी दिये गये। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला के प्रचार्य एवं चित्रकला विशेषज्ञ पुनाराम यादव ने विजयी प्रतिभागियों को चिन्हांकित किया। मंच का सफल संचालन राजू सोनी एवं सनमय श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में राजेश श्रीवास्तव, गोपीराम पेढरिया, उदेराम देवांगन, रीतेश देवांगन, अजय श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, गोपीराम देवांगन आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुए शतचण्डी महायज्ञ के अवसर पर प्रतिदिन विभिन्न सांंस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिनमें हनुमान चालीसा का पाठ, थाली सजाओ प्रतियोगिता, गरबा नृत्य, फैंसी ड्रेस, वरिष्ठजनों का सम्मान, हौजी, आदि शामिल है।
आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक चंद्रप्रकाश यादव, अध्यक्ष खेम देवांगन, राकेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, गोपीराम पेढरिया, अजय श्रीवास्तव, रीतेश देवांगन, रूपेश धीवर, तरूण (विक्की) श्रीवास्तव, रूपेश धीवर, संकल्प (पिंटु) श्रीवास्तव, नवीन तिवारी, चेतन देवांगन, राकेश निर्मलकर, लल्ला निर्मलकर, बिट्टू श्रीवास्तव, दाऊ ठाकुर, कैलाश निर्मलकर, आदेश श्रीवास्तव, पवन देवांगन, उत्कर्ष श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, मनोज धीवर, संदीप निर्मलकर, दुर्गेश धीवर, सक्षम देेवांगन आदि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है।