राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 10 अक्टूबर। मां शीतला नवदुर्गा उत्सव समिति संजय नगर लखोली के द्वारा 9 अक्टूबर को भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई । जिसमें अध्यक्ष सहित समिति के सदस्य और युवा शामिल थे। पिछले 9 वर्षों से लगातार यह भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है । संजय नगर से चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई और गाने की व धूमाल के धुन में युवक थिरकते हुए नजर आए माता रानी की सेवा करते हुए यह चुनरी यात्रा शहर के मुख्य चौक चौराहे से होते हुए शीतला मंदिर में समाप्त हुई जहां समिति के युवाओं के द्वारा मां शीतला मंदिर में चुनरी चढ़ाया गया ।
शानदार 9 वर्ष….
शानदार 9 वा वर्ष का आयोजन इस वर्ष किया गया। राजनांदगांव जिले में चुनरी यात्रा की शुरुआत मां शीतला नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा किया गया था जो की आज पूरे शहर का सबसे बड़ा चुनरी यात्रा का कार्यक्रम रहता है प्रतिवर्ष नवरात्र के शप्तमी के यात्रा निकाली जाती है । जानकारी अध्यक्ष हरीश सोरीमां शीतला नवदुर्गा उत्सव समिति संजय नगर लखोली ने दी ।