राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 11 अक्टूबर।
शारदीय नवरात्रि में गुजरात के पारंपरिक गरबे का आयोजन महावीर सोसाइटी में 7-8-9 अक्तूबर को अध्यक्ष अशोक पारख द्वारा बनाई गई। कमेटी के सदस्य प्रकाश बाफना, अनिल तातेड तथा संदीप गिडिया व अंकेश के नेतृत्व में किया गया। प्रकाश बाफना ने बताया कि इन तीन दिवसीय आयोजन में सोसाइटी की महिलाएँ, बच्चों तथा पुरुषों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया तथा माता अम्बे की आराधना की।
8 अक्तूबर को सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में सोसाइटी की बुजुर्ग माताओं का समस्त कालोनी द्वारा श्रीफल, शाल तथा पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया।
तीन दिनो के आयोजन में बेस्ट गरबा फीमेल, मेल, कीड्स, बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस अप, आदि आदि अनेकानेक पुरुस्कार एवं बच्चों को सांत्वाना पुरस्कार भी दिये गये। कार्यक्रम के निर्णायक श्रीमती वर्षा अग्रवाल एवं श्रीमती पूजा ओस्तवाल थी।
राजेंद्र लड्डा कार्यक्रम संरक्षक, पन्नालाल चोपड़ा, रत्नेश जैन, प्रियंक जैन, सुभाष अग्रवाल, संजय लालवानी, दीपक खोखारिया, श्रीमती दीपा बागड़ी, श्रीमती खुशबू नाहटा, रमेश सोनी आदि लोगों का सहयोग रहा। इस संस्कारधानी धार्मिक आयोजन का भोजन प्रसादी के साथ 9 तारीख को समापन हुआ।
!