मेवाड़/मालवा (अमर छत्तीसगढ़) 19 अक्टूबर। सुश्रावक महेश नाहटा ने बताया कि परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 ामलाल म.सा. के आज्ञानुवर्ती शासन दीपक आदित्य मुनि म.सा. आदि ठाणा 5 के पावन सान्निध्य में अभिरामम् – आनंदम् 2.0 एक दिवसीय मेवाड़ – मालवा क्षेत्रीय युवा-युवती शिविर बड़ीसादड़ी में आयोजित हुआ।
शिविर में 29 क्षेत्रों से पधारे हुए 345 शिविरार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया और पूरा शिविर कार्यक्रम समता प्रवचन हॉल में आयोजित हुआ। शिविर में आदित्य मुनि जी म.सा. द्वारा (सुदीर्धदर्शी), (परिपक्वता) (लब्धलक्ष्य), आदि विभिन्न विषयों पर बहुत ही प्रेरणास्पद मार्गदर्शन प्रदान किया।
अटल मुनि म.सा. द्वारा ध्यान करवाया गया। हिमांशु मुनि म.सा. ने एनर्जी बुस्टर पर सेशन लिया। जयप्रभ मुनि म.सा. ने सफलता के पांच सूत्र के बारे में बताया। महेश नाहटा द्वारा महत्तम दैनिक आराधना एवम् सभी प्रकल्पों के बारे में बताया एवम् विवेकानंद स्कूल, गल्र्स स्कूल मॉडल स्कूल, आदि में व्यसन मुक्ति और पटाखों नहीं फोडऩे की प्रेरणा दी गई है।
शिविरार्थियों में उत्साह एवम् उमंग देखने को मिला। समापन में समता युवा संघ, बड़ीसादड़ी द्वारा परम पूज्य आचार्य भगवन, उपाध्याय प्रवर एवं संत महापुरुषों के प्रति अहोभाव व्यक्त करते हुए सभी शिविरार्थियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी साधुमार्गी जैन संघ, समता महिला मण्डल, समता बहु मण्डल, समता युवा संघ, बड़ीसादड़ी ने दी।