(धनराज जैन)
बेलगांव (अमर छत्तीसगढ)23 अक्टूबर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक डोंगरगढ़ के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बेलगांव में सीएससी सेंटर का शुभारंभ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल ने मां छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर किया।
स्थानीय सोसायटी में सीएससी सेंटर खुलने से किसानों को इसका लाभ मिलेगा। लोग पहले बी वन, नक्शा, खसरा, फोटोकापी आदि के लिए दूरदराज जाकर निकालते थे, जिससे समय भी बर्बाद होता था लेकिन अब सोसायटी में सीएससी सेंटर खुलने से किसान अब उचित शुल्क देकर यहीं से यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगे जिससे उनके समय व पैसे की भी बचत होगी।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल के बेलगांव पहुंचने पर ग्राम पंचायत के सरपंच छबिलराम साहू एवं अन्य लोगों ने फूलमाला से उनका स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए सचिन बघेल ने कहा कि योजना की पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की है कि किसानों को कोई परेशानी ना हो उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि सीएससी सेंटर खुलने से पैंतीस प्रकार की सुविधा यहां मिलेगी, इससे कृषक माइक्रो एटीएम के माध्यम से बीस हजार रूपये तक की राशि आहरण यही से कर सकते हैं। पहले इसके लिए बैंक में लाइन लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ता था।
उन्होंने पानी के गिरते भूजल स्तर पर ध्यान आकॢषत करते हुए लोगों से रबी में धान की फसल न लेकर अन्य दलहन, तिलहन फसल लेने पर जोर दिया ताकि आने वाले समय के लिए पानी की बचत की जा सके।
इसी के साथ उन्होंने धान खरीदी के संबंध में भी किसानों से अपील की कि आज सरकार 21 ङ्क्षक्वटल धान इकतीस सौ रूपये में खरीद रही है तथा भाजपा की सरकार ने किसानों के बारे में विकास की बात सोची है लेकिन सरकार इकतीस ङ्क्षक्वटल तो धान खरीद रही है और खरीदेगी लेकिन आप अपनी उपज का वास्तविक धान बेचें ना कि आप अन्य किसानों या कोचियों का धान अपने नाम से बेचें। साथ ही अनावारी रिपोर्ट अनुसार धान खरीदी होने के भी संकेत दिये।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच छबिलराम साहू ने सोसायटी की समस्या से अवगत कराते हुए मांग रखी कि बेलगांव का खाद गोदाम जर्जर है एवं बारिश के दिनों में पानी टपकता है।
यहां खाद्यान्न दुकान का भवन न होने से राशन दुकान का संचालन मंच में किया जा रहा है, इसलिए यहां खाद गोदाम एवं खाद्यान्न दुकान भवन निर्माण होना चाहिए, जिस पर उन्होंंने कहा कि बैंक में इसका फंड नहीं होता लेकिन मंडी बोर्ड के माध्यम से यह कार्य हो सकता है इसके लिए वे मंडी बोर्ड से पत्राचार करेंगे।
इसी के साथ मंच संचालन के माध्यम से जिला सहकारी केंद्रीय बेंक की शाखा बेलगांव में खोलने का मांग भी रखी गई जिस पर उन्होंने कोई बात नहीं की।
इस अवसर बतौर अतिथि रमेश पटेल जिला अध्यक्ष भाजपा, अमित छाबड़ा नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका डोंगरगढ़, भाजपा नेता कोमल ङ्क्षसह राजपूत, सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष धरमचंद वर्मा उपस्थित थे। सभा को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। जैन कुमार मेश्राम अध्यक्ष ग्रामीण मंडल भाजपा भी उपस्थित थे।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक डोंगरगढ़ के शाखा प्रबंधक योगेन्द्र कुमार शर्मा, नगर शाखा के शाखा प्रबंधक दुर्गाराम नागपुरे, बेलगांव सोसायटी प्रबंधक घनाराम चंद्रवंशी के अलावा मुसराकला सोसायटी के प्रबंधक गणेशराम वर्मा, मुसरा सोसायटी के कर्मचारी रामकुमार साहू, दीपक गोस्वामी तथा बेलगांव सोसायटी के कर्मचारी नरेन्द्र वर्मा, द्वारकादास मानिकपुरी, महेश यादव, एवं अन्य कर्मचारी के अलावा बेलगांव सोसायटी के पूर्व प्रबंधक ऐतराम वर्मा, ग्रामसभा सदस्य फूलचंद कंवर, संतोषगीर गोस्वामी, द्वारका कंवर सहित कृषकगण एवं आसपास गांव से कृषकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुरली गेड़ाम एवं आभार प्रदर्शन शाखा प्रबंधक दुर्गादास नागपुरे ने किया।