श्री गणेश उत्सव देखने आये लोगों से जबरन विवाद कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार

श्री गणेश उत्सव देखने आये लोगों से जबरन विवाद कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 24 अक्टूबर।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी बाबू अली के कब्जे से धारदार चाकू किया गया जप्त।

आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।

नाम आरोपी:-

  1. सागर श्रीवास पिता संतोष श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी अशोक नगर सरकण्डा,
  2. अविश श्रीवास उर्फ भोला पिता मुरित श्रीवास उम्र 20 वर्ष निवासी आर.के. पेट्रोल पंप यादव मोहल्ला सरकण्डा
  3. सादिक खान पिता साहिद खान उम्र 22 वर्ष निवासी अशोक नगर डीएलएस अटल आवास सरकण्डा।

विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.09.2024 को प्रार्थी दुर्गेशदास मानिकपुरी पिता सुनीलदास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष निवासी अटल आवास अशोक नगर सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका चचेरा भाई प्रीतदास मानिकपुरी अशोकनगर पानी टंकी के पास गणेश उत्सव देखने आया था। तभी बाबू अली अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आया और अश्लील गाली गलौच करते हुये तुम लोग यहां क्यों आये हो कहते हुये ईंट पत्थर लकड़ी और किसी नुकीली वस्तु से प्रीतदास के साथ मारपीट कर उसके सिर, दाहिने हाथ कान, कमर के पास चोंट पहुंचाये हैं। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी समीर उर्फ बाबू अली पिता जाकिर अली उम्र 20 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह सरकण्डा को दिनांक 15.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में आरोपी सागर श्रीवास, अविश श्रीवास एवं सादिक खान फरार थे, जिनकी पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 24.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपीगण चांटीडीह में घूम रहे हैं, उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर टीम भेजा गया। जहां घेराबंदी कर आरोपीगण सागर श्रीवास, अविश श्रीवास, एवं सादिक खान को पकड़ा गया। जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये एवं घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Chhattisgarh