राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 26 अक्टूबर। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल एवं खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी की बालक टीम मनामा बहरीन में 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित आई एस एफ जिमनेशियाड में भाग लेंगी। इसके अलावा शहर की डीपीएस बास्केटबॉल एकेडमी की टीम भी 3×3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मनामा बहरीन पहुँच गई है । इस तरह बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगाँव के नाम पर एक और अध्याय जुड़ गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए युगांतर के प्राचार्य डॉ• मधु पी• चौधरी एवं युगांतर खेलों इंडिया एकेडमी के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 70 देशों के लगभग 5400 खिलाड़ी,कोच,मैनेजर एवं अधिकारी विविध खेलों में भाग ले रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि युगांतर के बालक -बालिका बास्केटबाॅल खेल में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं । स्कूल की उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार के खेल विभाग ने युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगाँव को बास्केटबाॅल खेल में खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी संचालित करने की मान्यता दी है। इसके पश्चात् एकेडमी और स्कूल के अन्य खिलाड़ियों के द्वारा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों के लिए रहने, खाने,पढ़ाई ,स्पोर्ट्स कीट, शू , कॉम्पिटिशन एक्सपोजर के लिए फंड प्रदान किया जाता है। युगांतर की बास्केटबॉल टीम अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं कालवा राधा राव के कुशल मार्गदर्शन में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है ।
कालवा राधा राव छत्तीसगढ़ की एकमात्र महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी है, जो छत्तीसगढ़ शासन से उत्कृष्ट खिलाडी अवार्ड से सम्मानित है,वे एन आई एस से डिप्लोमा प्राप्त कोच तथा वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ बास्केटबॉल कोचेस से लेवल वन कोच भी है । राधा और उनके पति कालवा राजेश्वर राव ने वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रॉ टेलेंटेड बालिकाओं को चयनित कर उचित प्रशिक्षण प्रदान कर उनका सार्थक जीवन बनाने का अथक प्रयास किया।
खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता दर्ज की । उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी विभिन्न शासकीय संस्थानों में खेल कोटे से नौकरी भी कर रहे हैं । यही नहीं युगांतर खेलों इंडिया एकेडमी की हेड कोच कालवा राधा राव को वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रॉ टेलेंटेड बालिकाओं को खोजकर उन्हें तराशकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाकर उनका सार्थक जीवन बनाने के कार्य के लिए समाज सेवा के लिए दिल्ली में दिल्ली स्टार अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
इन दोनों के मार्गदर्शन में युगांतर की बालक बालिका बास्केटबाॅल टीम ने कई अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल एवं विश्व स्कूल बास्केटबाॅल प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। इसका संपूर्ण श्रेय भी अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं उनकी पत्नी कालवा राधा राव को ही जाता है।
बालक टीम इस प्रकार हैं :- लक्ष्य शर्मा, शिबु कुमार, केविन चलापुरम, दीपांशु एवं टीम की हेड कोच कालवा राधा राव एवं मैनेजर आशीष है। युगांतर के बास्केटबाॅल के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन विनोद सदानी ,सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (स्पोर्ट्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटड़िया सहित युगांतर परिवार ने बधाइयाँ दी हैं।