हेमलता बांठिया के 123 की तपस्या, किया गया बहुमान…. सकारात्मक सोच से भेदभाव की दिवार हट जाती है- विनय मुनिश्री

हेमलता बांठिया के 123 की तपस्या, किया गया बहुमान…. सकारात्मक सोच से भेदभाव की दिवार हट जाती है- विनय मुनिश्री

ब्यावर राजस्थान(अमर छत्तीसगढ) 29 अक्टूबर।
आचार्य श्री रामेश के अज्ञानुवर्तीय शिष्य बीकानेर गंगाशहर, नोखा, नागोर मे विराजित चरित्र आत्माओं का दर्शन हेतु ब्यावर से 26/10/24 शनिवार को गया एक दल रविवार 27/10/24 को लगभग 40 ठाणा का दर्शन धर्म लाभ लेकर वापस ब्यावर पंहुचा।


गंगाशहर भीनासर मे विराजित शासन दीपक श्री गोतम मुनि जी म सा श्री प्रशम मुनि जीम सा श्री विनय मुनि जी म सा श्री मधुर मुनि जी म सा श्री जयेश मुनि जी म सा आदि ठाणा 5 के सानिध्य मे प्रवचन देते हुए श्रद्धेय श्री विनय मुनि जी म सा ने समझाया प्रतिदिन जिनवाणी सुनने से आत्मजागरण का संदेश मिलता जाता है।

आज के इंसान का जीवन टेंशन से बीता जा रहा है उनकी आंखे टेंशन की बूंदों से घबराती हुई इधर उधर घूमती जा रही है।व्यक्ति तीन तरह की मानसिकता से जीता रहा प्रतिशोध लेने, प्रतिबोध लेने व प्रतिरोध करने की भावना से जीता रहा।
म सा ने कहा हमे कर्म सिद्धांत को समझना होगा किसी पर दोषारोपण नही करे व सोच सकारात्मक रखे नही तो भेदभाव की दिवार खडी हो जायेगी।अपनी जिंदगी को ओरिजनल बनावे।बच्चों को संस्कार की धरोहर देवें। ज्ञानी बनने के बाद अहंकार नही करें।प्रतिशोध की भावना नही रखकर क्षमागुण अपनायें।जैसी क्रिया वैसी प्रतिक्रिया नही करे।


श्री मधुर मुनि जी म सा ने कहा जिनवाणी कभी मर नही सकती।बैरबार मन से हटते ही आत्मा मे प्रकाश आ जायेगा।इससे पहले भजन से कहा सब बोलो जय जय कार महावीर स्वामी की।
आज धर्म सभा मे अहिंसा प्रचारक श्री महेश नाहटा ने कहा राम गुरु की छटा निराली हर दिन रोज दिवाली जो भी मांगो मिलता छप्पर फाड।
महामंत्री अकुश बोहरा ने श्री गोतम मुनि श्री, प्रशम मुनिश्री, विनय मुनि जी मसा का गुणगान करा गया। महामंत्री चंचल बोथरा ने कहा ब्यावर संघ की जितनी तारीफ करे उतनी कम है ब्यावर संघ की बढ गयी शान यह एक विशाल संघ है।
इससे पहले नोखा मे विराजित शासन दीपक श्री संजय मुनि जी म सा आदि ठाणा 4 का दर्शन लाभ लिया व म सा ने सभी को चिंतामनी पारस नाथ स्त्रोत सभी को ध्यान कराकर सुनाया गया।
सबसे पहले नागोर मे विराजित शासन दीपिका श्री प्रशांत श्रीजी म सा ने दिपावली का महत्व बताते हुए कहा किसी समय नोवे तीर्थंकर से चौबीस तीर्थंकर तक की तीर्थंकर की पूजा की जाती थी।हमारा मन सिद्ध बनना चाहता हमारी मोक्ष प्राप्ति की चाह हो इसके लिए धर्म आराधना करना जरूरी है तभी लक्ष्य प्राप्त होगा।
साध्वी श्री पलक श्रीजी म सा ने भजन से कहा संकल्प मेरे मन मे हो ऐसा भव मे हो कब मै बनूंगा अरिहंत जैसा।जिस वस्तु पर दाव लगाया जाता वो सट्टा कहलाता है।किसी के मन की बात प्रकाशित नही करे जिसका हमे पता नही।
बीकानेर मे श्रद्धेय श्री रमेश मुनि जी म सा श्री विरेन्द्र मुनि जी म सा, श्री राकेश मुनि जी म सा, श्री मुदित मुनि जी म सा ,श्री शमित मुनि जी म सा श्री उम्मेद मुनि जी म सा आदि ठाणा 8 व शासन दीपिका श्री पारस कवंर जी म सा श्री कमल प्रभा जी आदि ठाणा 15 व देशनोक मे विराजित शासन दीपिका श्री प्रभावना श्री जी म सा आदि ठाणा के दर्शन करक धर्म चर्चा करी गयी।

हेमलता बांठिया का सम्मान
तपस्या के क्रम मे शिखर महोत्सव के दौरान दिनांक 27–10–2024 को परम पूजनीय आचार्य भगवन श्री 1008 श्री रामेश व उपाध्याय प्रवर श्रद्धेय श्री राजेश मुनिजी म.सा.की महती कृपा से
श्रीमती हेमलता जी धर्म सहायिका श्री प्रदीप जी बांठिया पुत्रवधु श्री खेमचंद जी जमुना देवी जी बांठिया नोखा मंडी वाले जिनका नाम तीन बार गोल्डन वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज हो चुका है तपस्या के उपलक्ष पर अभी तक पूर्व तपस्याऐ 1 से 20 तक की लडी मे 10 व 18 नही उसके अलावा 30, 31 32, 33, 34, 35, 36, 51,61,71,121,142,151 व 161उपवास की तपस्या पूरी कर चुकी है।


गया दल ने तपस्या की सुख साता पूछते हुए उत्तम स्वास्थ की मंगल करते हुए सभी दल के सदस्यों ने तपस्वी बहन श्रीमती हेमलता बांठिया धर्मपत्नी श्री प्रदीप जी बांठिया का आज 123 की तपस्या गतिमान होने पर उनके घर जाकर शाल माला चुनडी ओढाकर बहुमान किया गया।
इस अवसर पर शांति लाल कुकडा, महमंत्री अंकुश बोहरा, मनीष बंट, अभय चौधरी, देवीलाल रांका, संजय बांठिया, गोतमचंद श्रीश्रीमाल, विनोद अग्रवाल व श्रीमती निर्मला चौधरी, पिस्ता रांका, बीना बांठिया, मंजू कुकडा, मंजू बोहरा, इंदिरा श्रीश्रीमाल सम्मेत कई श्रावक श्राविका उपस्थित थे।

Chhattisgarh