घरघोड़ा(अमर छत्तीसगढ) 1 नवंबर। थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जानकारी अनुसार अमलीडीह सुमड़ा, पंडरीपानी छर्राटांगर 4 से 5 गाँव के सैकड़ो कि संख्या में ग्रामीणों ने अमलीडीह में चक्का जाम कर देने कि जानकारी मिल रही है. बता दे घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में 70 से 80 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहे है।
हांथीयों के दल ने अमलीडीह, भालूमार, सुमड़ा, पंडरीपानी, बैहमुडा सहित लगे गाँव में लगभग 50 एकड़ से अधिक जमीन में लगी धान कि फसल को चौपट कर दिए है, फसल चौपट होने के कारण किसानो को भारी आर्थिक हानि उठाना पढ़ा है आर्थिक हानि के कारण आक्रोषित किसानों ने मुआवजा कि मांग को लेकर आज सुबह से अमलीडीह में चक्का जाम कर दिया है चक्का जाम में पुरषों के साथ महिला भी शामिल है
बता दे कि दल में में विचरण कर रहे 3 हांथीयों कि मौत के बाद क्षेत्र में लगातार लाइट कि कटौती कि जा रही है लाइट कटौती से ग्रामीणों में भारी गुस्से में है।