बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 4 नवंबर • एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही।
विगत एक सप्ताह में जिले के थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, खम्हरिया, दाढी, साजा, बेरला, परपोडी, चंदनू एवं चौकी खण्डसरा, देवरबीजा, मारो, देवकर, कंडरका, संबलपुर पुलिस टीम की कार्यवाही।
• जुआ एक्ट के 83 प्रकरण में 353 जुआडियानो से नगदी रकम 3,07,549/- रूपये (तीन लाख सात हजार पांच सौ उन्नचास) एवं 52 पत्ती तास जप्त।
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत विगत एक सप्ताह में थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, खम्हरिया, दाढी, साजा, परपोडी, बेरला, चंदनू एवं खण्डसरा, देवरबीजा, संबलपुर, मारो, देवकर,, कंडरका के क्षेत्रांतर्गत विभिन्न ग्रामों, ग्राम झिरिया, अमोरा, अमलडीहा, करामाल तालाब के बाजू में रनबोड, घोठा एवं गनिया, कन्हेरा, उमरिया, मुरता स्ट्रीट लाईट के नीचे, ग्राम तेन्दुआ बांधापार, ग्राम मोहतरा जीओ टावर के पास, गाडाडीह रूसे मोड, करेली, मौली मंच, मगरघटा तालाब के पास, देवरबीजा, पिपरपारा खण्डसरा, अतरिया लालभाठा, ओटेबंध गौठान के पास, गुधेली गौठान, बोरसी नवा तलाब, बांसा, अमोरा गौठान, रंगमंच संबलपुर, तिलकापारा नवागढ, मोहतरा, रूसे, राखी जोबा तलाब जाने का रास्ता, नवकेशा नाला जाने का रास्ता, डेहरी, नहर पार रोड ग्राम ढाप, टेमरी पंचायत भवन के पास, सब्जी मंडी बेमेतरा, बाजारपारा बेमेतरा, बेतर, ग्राम झांकी, पेंड्री मुक्तिधाम के पास, मरदेही, चमारी मंच के पास, नांदघाट हास्टल के पीछे, खैरझिटी, बिरनपुर, उडतला, चिल्फी, करमतरा, बचेडी, सहसपुर मैदान, सहसपुर पानी टंकी के पास, बेंदरचुवा आम रोड, ग्राम मुडीया दैहान, केशला, भोथीडीह तालाब पार, लोलेसरा मेन रोड पुल के पास, लालाब पार ग्राम सिरसा, सलधा गौठान, सोनपुरी, बीचपारा आमजगह, अंधियारखोर, गोपालपुर तालाब के पास, सैगोना, खम्हरिया, तालाब के सामने सैगोना, ग्राम कुररू, किसान भवन के पास अतरझोला, मौहाभाठा, कोहडिया एवं खंगारपाठ के पास आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, खम्हरिया, दाढी, साजा, परपोडी, बेरला, चंदनू एवं खण्डसरा, देवरबीजा, संबलपुर, मारो, देवकर,, कंडरका के पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये।
जिसमें 83 प्रकरण दर्ज कर 353 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 3,07,549/- रूपये (तीन लाख सात हजार पांच सौ उन्नचास रूपये) एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।