राजयोग मेडिटेशन से मिलता है शुद्ध वायब्रेशन – रजनी बहनजी

राजयोग मेडिटेशन से मिलता है शुद्ध वायब्रेशन – रजनी बहनजी

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 5 नवंबर। सुप्रीम पावर से कनेक्शन जोड़ने की कला राजयोग मेडिटेशन से बहुत शुद्ध वायब्रेशन मिलता है इसलिए जापान के लोग राजयोग मेडिटेशन को बहुत पसंद करते हैं । जापान में दूसरे विश्व युद्ध के समय हिरोशिमा और नागासाकी में बम से बर्बादी के बाद वहां दुःख औरअशान्ति के बीच जब वहां के लोग ब्रह्माकुमारीज़ के संपर्क में आते हैं तो उन्हें यह राजयोग मेडिटेशन बहुत पसंद आता है क्योंकि इसमें परिवार के प्यार की भासना है ।

वैसे तो जापान बहुत अच्छा देश है वहाँ लोग बहुत अच्छे हैं ,ईमानदार हैं ,वह एकता और सदभावना पसंद करते हैं जापान के लोग बहुत मेहनती हैं विज्ञान की टेक्नोलॉजी बहुत विकसित है पर सच्ची सुख शांति की प्राप्ति के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करना पसंद करते हैं जिसमें सुप्रीम पावर से दिल खोलकर बात करते हैं ।

न केवल जापान बल्कि विश्व के सभी देशों में राजयोग मेडिटेशन आत्म कल्याण के लिये बहुत ही सशक्त माध्यम है उपरोक्त विचार जापान एवं फिलिपींस में ब्रह्माकुमारीज़ की निर्देशिका ब्रह्माकुमारी रजनी बहन जी ने व्यक्त किया 04 नवंबर 2024 सोमवार को राजनांदगांव आगमन पर संस्कारधानी में उनका भव्य स्वागत किया गया।

ब्रह्माकुमारीज़ के गोकुल नगर के आगे ,बिजली सबस्टेशन के पास “ज्ञान मानसरोवर “में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारी रजनी बहनजी केआगमन पर दीपावली का पर्व एवं भाई दूज भी मनाया गया। जिसमेंआये हुये समस्त भाई बहनों को भाई दूज का तिलक लगाया गया।यह दृश्य देखकर ब्रह्माकुमारी रजनी बहनजी ने कहा कि भारत में तो दीपावली का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाते हैं।

एयरपोर्ट में और विभिन्न स्थानों पर बहुत सजावट की जाती है। पर विदेशों में ऐसा नहीं होता उन्होंने कहा कि अभी हमें आंतरिक खुशी में रहना है और तपस्या के मार्ग पर निरन्तर चलते हुयेअपने जीवन को सफल करना है।

इस अवसर पर संस्था के इंदौर जोन की निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन जी ने कहा कि रजनी बहनजी बहुत हिम्मत वाली हैं जो विदेश में रहकर सेवा कर रही हैं। संस्कारधानी राजनांदगांव की ओर से समाजसेवी बहन शारदा तिवारी ,डॉक्टर साधना तिवारी ,श्रीमती किरण अग्रवाल ,श्रीमती शोभा जैन ने रजनी बहन जी एवं हेमलता बहन जी का शाल एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन कर सम्मान किया।

स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने स्वागत भाषण किया ।नन्ही बालिका नूपुर द्विवेदी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया एवं ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी ने सरस मंच संचालन किया। इस अवसर पर राजनांदगांव, मोहला- मानपुर -अंबागढ़ चौकी , खैरागढ़-छुईखदान -गंडई एवं कबीरधाम जिले के हजारों भाई बहने उपस्थित थे।

Chhattisgarh