स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में हुए विस्फोट में शारीरिक क्षति की स्थिति में क्षतिपूर्ति के संबंध में आवेदन, अंतिम तिथि 21 नवंबर

स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में हुए विस्फोट में शारीरिक क्षति की स्थिति में क्षतिपूर्ति के संबंध में आवेदन, अंतिम तिथि 21 नवंबर

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ), 06 नवंबर 2024 – जिला दंडाधिकारी बेमेतरा ने स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी, ग्राम पिरदा, तहसील भिंभौरी, जिला बेमेतरा में 25 मई 2024 को सुबह 7:56 बजे हुए विस्फोट में श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य शारीरिक क्षति पीड़ितों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है।

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस विस्फोट में किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति का सामना करने वाले व्यक्तियों को क्षतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया सार्वजनिक दायित्व बीमा अधिनियम, 1991 की धारा 05 के तहत की जा रही है।


जिला दंडाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस के तहत स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में कार्यरत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य प्रभावित व्यक्ति, जिनकी संपत्ति को किसी प्रकार की क्षति पहुँची हो या जिन्हें शारीरिक क्षति हुई हो वह 21 नवंबर 2024 तक आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, संयुक्त जिला कार्यालय, बेमेतरा में जमा कर सकते हैं।

Chhattisgarh