कचरे को पॉलीथिनों में भरकर खुले में फेकने से  बेजुबान जानवरों की हो रही मृत्यु

कचरे को पॉलीथिनों में भरकर खुले में फेकने से बेजुबान जानवरों की हो रही मृत्यु

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) प्रदेश में पॉलीथिनों का उपयोग करना आम जनता के लिए घातक सिद्ध हो रहा है, जिसके उपयोग से लोग आए दिन बीमारी के चपेट में आ रहे हैं और कचरे को पॉलीथिनों में भरकर खुले में फेका जा रहा है।

Hyderabad,India-October 21:Cows eating in road side garbage dump on October 21,2011 in Hyderabad,India

जिसके कारण बेजुबान जानवरों की मृत्यु तक हो जा रही है सरकार को प्रदेश में दुकानदारों, सब्ज़ी विक्रेताओं व अन्य लोगों के लिए सभी प्रकार के पॉलीथिनों के विक्रय व भंडारण पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाना चाहिए, इसकी जगह थैलों के निर्माण व इसके विक्रय करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

हर जिला मुख्यालयों में थैलों के निर्माण के लिए फैक्ट्री खोलने चाहिए, जिससे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा और इसके संचालन का जिम्मा स्व सहायता समूहों को दिया जाना चाहिए।

नगर निगम के द्वारा नियमित रूप से सभी बाजारों, दुकानों में अभियान चलाकर पॉलिथीन को जब्त कर और थैलों को सभी बाजारों, दुकानों में वितरित करना चाहिए और जो भी दुकानदार, सब्जी विक्रेता पॉलीथिन का विक्रय व भंडारण करते हुए पाए जाते हैं, तो ऐसे दुकानदार, सब्जी विक्रेता पर कड़ा जुर्माना लगाया जाना चाहिए और दुबारा ऐसा करते पाए जाने पर सीधे एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही निगम व पुलिस प्रशासन को करना चाहिए l

(सहयोग/ जानकारी – आलोक बिलासपुर)

Chhattisgarh