*पर्युषण पर्व प्रथम दिवस* श्री जैन श्वेतांबर समाज का चोपड़ा भवन में सप्ताह भर धार्मिक आयोजन

*बिलासपुर* । श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ समाज के द्वारा परम पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2021 का शुभारंभ शुक्रवार को प्रारंभ हुई । पर्व 3 सितंबर से 10 सितंबर तक तारबाहर स्थित चोपड़ा भवन में संपन्न हो रहा है । सुबह-शाम सामायिक, प्रतिक्रमण, विशेष पूजा अर्चना, भक्ति संपन्न हुए ।

जैन समाज के अमरेश जैन ने बताया कि पर्युषण महापर्व के पहले दिन सुबह नेहरू नगर विमल चोपड़ा के निवास से भगवान जी को लेकर चोपड़ा भवन में विराजमान किया गया । जहां पर पूजन वेशभूषा धारण कर कई तरह के पाठ से शुद्धि का कार्य किया गया । विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान जी को स्थापित की गई । पश्चात पक्षाल पूजा, प्रार्थना आरंभ हुई । सामूहिक जाप, दादा गुरुदेव इकतीसा का पाठ एवं अंत में विशेष आरती की गई । इसके पश्चात समाज की श्रीमती ज्योति चोपड़ा एवं श्रीमती शोभा मेहता द्वारा कल्प सूत्र का वाचन किया गया ।

इसके पश्चात रात्रि में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से नियमों को पालन करते हुए सीमित संख्या में धार्मिक संगीत संध्या संपन्न हुई । जिसमें समाज के छोटे बच्चों से लेकर सभी ने बढ़ चढ़कर कई तरह के भक्ति गीत गाकर माहौल को धार्मिक बना दिया । आज से जैन समाज में हरी सब्जी, जमीकंद का त्याग, सूर्यास्त पूर्व भोजन का त्याग रहेगा । इस अवसर पर छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक तप, तपस्या, आराधना में लीन रहेंगे । कई तरह के उपवास एवं त्याग का पालन किया जाएगा ।

इस अवसर पर विमल चोपड़ा, नरेंद्र मेहता, इंदरचंद बैद, तुषार मेहता, यश चोपड़ा, कुणाल भयानी, पूर्णिमा सुराणा, किरण चोपड़ा, संगीता चंदन चोपड़ा, मीनू मेहता, अपेक्षा, नीशि चोपड़ा सहित समाज के लोग उपस्थित थे ।

*जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज का पर्यूषण पर्व शनिवार से शुरू* तेरापंथ जैन समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र मालू ने बताया कि शनिवार 4 सितंबर से पर्युषण महापर्व का शुभारंभ होने जा रहा है । गीतांजलि एनक्लेव कॉलोनी के गेट के बाजू आकाशगंगा के ऊपर हॉल में धर्म आराधना संपन्न होंगी । प्रतिदिन सामूहिक सामायिक होंगे ।

*गुजराती जैन समाज का पर्यूषण पर्व शनिवार से शुरू* क्षमापना पर्व पर्युषण महापर्व श्री दशा श्रीमाली स्थानकवासी जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष भगवानदास सुतारिया ने बताया कि जैन धर्म का महापर्व पर्युषण शनिवार से प्रारंभ हो रहा है, जिसकी तैयारी श्रीसंघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण की जा चुकी है। स्वाध्याय वाचन हेतु जैन दर्शन स्वाध्याय संघ अहमदाबाद से दो स्वाध्याय बहने पधार चुकी हैं जो कि दीना बेन शाह और हीना बेन भावसार का बिलासपुर में श्री संघ के द्वारा स्वागत किया गया। शनिवार सुबह 6:00 बजे प्रार्थना में भक्तांबर स्त्रोत का वाचन, 9:00 बजे से धार्मिक व्याख्यान, शाम 5:30 बजे बहनों द्वारा धर्म चर्चा, 6:00 बजे प्रतिक्रमण किया जाएगा । 8 दिनों तक ऐसे ही कार्यक्रम निरंतर रहेगा । इस पर्व की तैयारी में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष श्री सुतारिया, कीर्ति सुतारिया, राजू तेजाणी, गोपाल वेलाणी, मनीष शाह, राकेश तेजाणी एवं समाज के लोग शामिल हैं।

Uncategorized