दोपहिया वाहन में सवार होकर स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

दोपहिया वाहन में सवार होकर स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 9 नवंबर।

थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत गौरी किराया भण्डार पर दिये थे पर्स स्नैचिंग की घटना को अंजाम।

आरोपियों के कब्जे से स्नैचिंग किया हुआ हैण्डबैग तथा उसमें रखा नगदी रकम, मोबाईल फोन, चांदी का पायल, आधारकार्ड, पैनकार्ड एवं अन्य किया गया है जप्त।

घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन भी किया गया है जप्त।

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 70,000/- रूपये।

आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 274/2024 धारा 304, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है पंजीबद्ध।

विवरण – प्रार्थिया नीरा सोनी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोहबा बाजार डूमरतालाब तिवारी कॉलोनी में रहती है तथा बैरन बाजार स्थित बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में नर्स का कार्य करती है। प्रार्थिया दिनांक 06.11.2024 को घर से मोहबा बाजार चौक ई-रिक्शा से गई थी तथा मोहबा बाजार चौक में उतरकर हॉस्पिटल जाने के लिए करीबन 09.30 बजे दूसरे ऑटो में बैठकर आई थी।

इसी दौरान गौरी किराया भंडार के पास जी.ई. रोड पास पहुंची थी तभी पीछे से आ रही मोटर सायकल सवार अज्ञात तीन लड़के उसके पास आकर उसके पास रखे हैण्डबैग को झपट्टा मारकर छीन कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 274/24 धारा 304, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा(भा.पु.से) द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को घटना में संलिप्त आरोपियों की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। 

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

 टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपियों द्वारा घटना कारित करने हेतु जिस दापेहिया वाहन का उपयोग किया गया था उसकी भी जानकारी एकत्र कर आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे, साथ ही आरोपियों के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी सरस्वती नगर निवासी विकास मरकाम की पतासाजी कर पकड़ा गया। 
पूछताछ में आरोपी विकास मरकाम द्वारा पर्स स्नैचिंग की उक्त घटना को अपने अन्य 02 साथी सुंदरू देवार तथा भूपेन्द्र कुुमार धु्रव के साथ मिलकर चोरी करना बताया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सुंदरू देवार एवं भूपेन्द्र कुमार धु्रव की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। 

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से स्नैचिंग का हैण्डबैग, उसमें रखा आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल फोन, चांदी का पायल, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 70,000/- रूपये जप्त* कर आरेापियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपी-

01. विकास मरकाम पिता अर्जुन मरकाम उम्र 20 साल निवासी भारत माता चौक बम्लेश्वरी मंदिर के पीछे, वर्तमान पता कुकुरबेड़ा देवर बस्ती आमा नाका थाना सरस्वती नगर।

02. सुंदरू देवार पिता स्व अनिल देवार उम्र 18 सला निवासी देवार बस्ती कुकुरबेड़ा आमानाका थाना सरस्वती नगर।

03. भूपेंद्र कुमार धु्रव उर्फ बबलू पिता शत्रोहन लाल धु्रव उम्र 18 साल निवासी रेल्वे फाटक कोटा के पास ज्योति नगर रोड थाना सरस्वती नगर।

*कार्यवाही में निरीक्षक प्रमोद सिंह थाना प्रभारी आजाद चौक, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि प्रेमराज बारिक, आर. विजय पटेल, राकेश पाण्डेय, संतोष सिन्हा, आशीष राजपूत, अभिषेक सिंह, टीकम साहू तथा थाना आजाद चौक से सउनि अनिल साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

Chhattisgarh