राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 11 नवंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनंदगांव में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्था के प्राचार्य डॉ अंजना ठाकुर मैम के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी इकाई 01 प्रो. संजय सप्तर्षि , इकाई 2 प्रो. करुणा रावटे के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कुतुलबोर्ड भाटागांव का आयोजन, युवा भारत के लिए युवा, डिजिटल भारत के लिए युवा विषय पर आयोजित किया गया है।

सात दिवसीय विशेष शिविर 9 नवंबर से 15 नवंबर के मध्य आयोजित किया गया जा रहा है। जिसका आज द्वितीय दिवस उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के प्राचार्या कार्यक्रम की संरक्षक डॉक्टर अंजना ठाकुर, महाविद्यालय रजिस्ट्रार दीपक परघनिय, ग्राम प्रमुख श्रीमती उमा बाई सरपंच पति कमल राणा, ग्राम सचिव वीरेंद्र साहू, जनपद सदस्य सेवा राम साहू, ग्राम पंच सुहाद्रा बाई साहू, एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र में उपस्थित विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा ग्रामीण जनों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को जानकर शिक्षाप्रद कार्यक्रम करने को प्रेरित किया गया। साथ ही उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि संस्था के प्राचार्य मैम द्वारा ग्राम प्रमुख एवं ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए स्वयंसेवियों को एकता और अनुशासन के साथ साथ नवाचार कार्य एवं कार्यक्रम करने को प्रेरित किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में शिविर नायक दीपक कुमार, शिविर नायिका भुनेश्वरी, उप शिविर नायक राहुल, शिवम , उप शिविर नायिका टिकेश्वरी, निकिता, अनुशासन प्रभारी कोमल, यामिनी, मेस प्रभारी वरिष्ठ स्वयंसेवक तुमेश्वर, स्वयंसेवक चितरंजन, देविका, परियोजना प्रभारी कांशी, ईशा, मंच सज्जा प्रभारी डॉली, सौरभ, वरिष्ठ स्वयंसेवक लोकेश्वर, विनय,मनीष, विनोद के साथ साथ अन्य 95 स्वयंसेवक/ स्वयंसेविका उपस्थित है।

Chhattisgarh