राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 13 नवंबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने 11 नवंबर को सभी ब्लॉक मुख्यालय में वेतन विसंगति, पूर्ण सेवा अवधि की गणना करने, लंबित मंहगाई भत्ता, क्रमोन्नत वेतनमान सहित चार सूत्री मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) खेमलाल वर्मा राजनांदगांव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारी मोर्चा के ब्लॉक संचालक रोशन साहू ,जिला संयोजक श्री छन्नू साहू , जिला उप संचालक द्वय हर्ष कुमार मेश्राम,अजय कड़व, राजेश साहू आदि ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हुए और मुख्यमंत्री एवं अन्य प्रशासनिक जिम्मेदार लोगों के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ब्लॉक संयोजक रोशन साहू ने बताया कि शिक्षक संवर्ग ने पहले भी 2 अक्टूबर 2024 को रायपुर में एवं जिला मुख्यालय में एक दिवसीय प्रदर्शन कर ज्ञापन दे चुके हैं तब भी सरकार शिक्षक संवर्ग की मांग को सुनकर भी अनसुना कर रही है।
इसी के तहत सभी ब्लॉक मुख्यालय में ज्ञापन जा रहा है फिर भी अगर सरकार मोदी की गारंटी की मांगों पर विचार नहीं किया तो हमें उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना होगा जो छात्र हित ,शिक्षा जगत के लिए कतई नहीं है ।
सरकार को अपनी घोषणा ‘मोदी की गारंटी’ पर अमल करना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार का छात्र हित पर कुठाराघात ना हो एवं शैक्षिक गुणवत्ता को हासिल किया जा सके । इस अवसर पर राजनांदगांव विकासखंड के बहुत शिक्षक गण उपस्थित थे।