राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 15 नवंबर। मां गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार एवं बाल रत्न मंच सेवा समिति, बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट राजनादगांव के संयुक्त तत्वाधान के संयोजक योगेश साहू सौरभ खंडेलवाल, पंकज गुप्ता ने बताया कि सनातन संस्कृति में विश्व मंगल की कामना की जाती है ।
आज प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में मोहरा स्थित पवित्र शिवनाथ नदी में कार्तिक पूर्णिमा पर शिवनाथ नदी में प्रातः 5:30 बजे स्नान आस्था की डुबकी एवं प्रातः 6:00 बजे शिवनाथ नदी का पूजन अर्चन एवं मां गंगा मैया, भगवान शिव की महाआरती का महाआयोजन हजारों भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
यह आयोजन विगत 11 वर्षों से अनवरत जारी है सौरभ खंडेलवाल एवं कैलाश गुप्ता ने कहा कि छोटे बच्चों को सनातन संस्कृति के बारे में बताना चाहिए माथे पर तिलक हो,संस्कारधानी राजनांदगांव में सनातन धर्म संस्कृति के त्योहारों को आस्था व उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाता है कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देव दीपावली मनाई जाती है ।
सनातन शास्त्रों में निहित है कि कार्तिक पूर्णिमा पर देवों के देव महादेव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध का त्रिलोक की रक्षा की थी इस उपलक्ष में देवताओं ने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया था । तब से कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाई जाती है।
मां गायत्री विद्या मंडल गायत्री परिवार, बाल रत्न मंच सेवा समिति, बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट राजनादगांव के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित सनातन संस्कृति के कार्तिक पूर्णिमा शिव गंगा मा आरती आयोजन में पधारे अशोक लोहिया, सोहनलाल गुप्ता योगेश साहू सौरभ खंडेलवाल , सूरज गुप्ता, लोकेश अग्रवाल , कैलाश गुप्ता , अनिल होलानी पवन लोहिया,सुदीप पंकज खंडेलवाल अमित लोहिया , प्रीति गुप्ता , रुचि गुप्ता , छोटे नन्हे बच्चे भी एवं अन्य नगरवासी सम्मिलित हुए ।
सभी ने ईश्वर से सभी की सुख समृद्धि की कामना करते हुए एक दूसरे को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई दी ।