मूनलाइट, शहिद राधे मोतीपुर,और लालबाग की टीमो ने एकतरफा जीत हासिल की

मूनलाइट, शहिद राधे मोतीपुर,और लालबाग की टीमो ने एकतरफा जीत हासिल की

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 16 नवंबर। अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही स्व. सुरजीत कौर स्मृति 7 ए साइड रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता के तहत आज 3 मैच खेला गया जिसके तहत पहला मैच मून लाइट विरुद्ध युथ क्लब के मध्य खेला गया जिसमें मूनलाइट ने 6-2 गोल से पराजित किया ।

इस एकतरफा मुकाबले में मूनलाइट की ओर से पीयूष साहू और सन्नी यादव ने 2-2 गोल किया और तरुण यादव और दीपक यादव ने 1-1गोल किया वंही युथ क्लब की ओर से ज्ञानचंद जैन और मनीष सोनी ने 1-1 गोल किया वंही दूसरे खेले गये मैच में शहीद राधे मोतीपुर ने पैंथर्स क्लब को 6-4 गोल से पराजित किया,शहिद राधे मोतीपुर की ओर से विजय साहू,दलबीर सिंह,सचिन खोब्रागडे, जिमी साहू,राजेश निर्मलकर,और गज्जू सिन्हा ने 1-1 गोल किये ।
पैंथर्स क्लब की ओर से संतोष चोकान्द्रे ने 2 गोल रेहान खान और हारून खान ने 1-1 गोल किया था। आज का तीसरा व अंतिम मैच लालबाग क्लब विरुद्ध सिटी क्लब के मध्य खेला गया इस एकतर्फे मुकाबले में लालबाग क्लब की ओर से किशोर धीवर ने 2 गोल अंशुल वर्मा, अभिषेक यादव,खुशाल यादव,सौरभ और आदर्श ने 1-1 गोल किया था वंही सिटी क्लब की ओर से लव यादव केवल 1 गोल कर पाए।

आज के मैच के दौरान श्री पुष्पेंद्र नायक सी एस पी राजनांदगांव, फ़िरोज़ अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी, शिवनारायण धकेता सचिव जिला हॉकी संघ, नीलम चंद जैन, कुतुबुद्दीन सोलंकी,रमेश डाकलिया,भूषण सॉव, ऋषि शास्त्री पार्षद,ज्ञानचंद जैन,बाल मुकुंद पटेल ,मृणाल चौबे अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, प्रिंस भाटिया आयोजन सचिव ,ने मैदान के बीच जाकर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

आज खेले गए सभी मैच में किशोर धीवर,राजेश निर्मलकर,दिलीप रावत,अभिनव मिश्रा,हारून खान,कृष्णा यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Chhattisgarh