सिरलगढ़ में बालदिवस पर बाल मेला का आयोजन…. बाल मेले में बच्चे अपनी बनाई हुई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाएं

सिरलगढ़ में बालदिवस पर बाल मेला का आयोजन…. बाल मेले में बच्चे अपनी बनाई हुई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाएं

अम्बागढ़ चौकी(अमर छत्तीसगढ) 17 नवंबर। प्राथमिक शाला सिरलगढ़, विकास खण्ड अम्बागढ़ चौकी,जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में बालदिवस पर बाल मेला का आयोजित किया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर को आता है।

इस दिन को विशेष तौर पर ‘बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि नेहरूजी को बच्चों से बहुत प्यार था और बच्चे उन्हें ‘चाचा नेहरू’ पुकारते थे। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का राष्ट्रीय त्योहार है। देश की आजादी में भी नेहरू का बड़ा योगदान था।

प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश का उचित मार्गदर्शन किया था।बच्चों द्वारा बाल मेला में अपनी बनाई हुई वस्तुओं की प्रर्दशनी लगाई गई।नीलकंठ कोमरे ने कहा इस दिन को मनाने का मकसद बच्चों की खुशियों, उनके अधिकारों, और उनके उज्जवल भविष्य के लिए जागरूकता फैलाना है.बाल दिवस के अवसर पर केंद्र तथा राज्य सरकार बच्चों के भविष्य के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा करती है।

बच्चों के रहन-सहन के स्तर ऊंचा उठाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इन्हें स्वस्थ, निर्भीक और योग्य नागरिक बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए। यह बाल दिवस का संदेश है। बाल दिवस के अवसर पर नीलकंठ कोमरे द्वारा बच्चों कॉपी, पेन भेंटकर सभी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम में योगेन्द्र कुमार देवांगन(प्रधान पाठक), नीलकंठ कोमरे, सालिक राम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, बीनू चन्द्रवंशी, सुमन चन्द्रवंशी, शशिकला, समीर, काव्या, निधि, प्रांजल, नागेंद्र, निगन, वासनिक सभी पालकगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Chhattisgarh