गुरूदेव शीतल मुनि का दुर्ग की ओर विहार

गुरूदेव शीतल मुनि का दुर्ग की ओर विहार

दुर्ग भिलाई (अमर छत्तीसगढ़) 19 नवंबर। आड़ा आसान त्यागी, सूर्य अतापना धारी, सामायिक स्वाध्याय के प्रेरक शीतल राज महाराज के मांगलिक पाठ का लाभ भिलाई तीन निवासी लूणकरण सोनी, गुलाब सोनी परिवार एवं बड़ी संख्या में उपस्थित श्रावक श्राविकाओ ने लिया।

बैतूल के लिए विहार के साथ शीतल मुनि पावर हाउस पहुंचे । दो दिन दुर्ग जिले की सीमा पार कर राजनांदगांव जिले की सीमा से चलते हुए संभावना व्यक्ति की जा रही है कि आगामी 23 नवंबर को सोमनी प्रवेश कर सकते हैं। शीतल राज मुनि का सुखसाता पूर्व विराजमान होने साथ ही वे सोमनी में ककरेल, अचानकपुर, भाटापारा, भेड़ीकला, गठूला में स्थित टीकम होटल के पास वाले रास्ते से सुकूलदैहन के लिए विहार करते आगे बढ़ेंगे । उनका रात्रि विश्राम के साथ जहां भी ठहराव हो मांगलिक पाठ का लाभ लेने लोग पहुंच रहे हैं ।

ग्राम माड़ी तराई सहित कुछ ग्रामों के ग्रामीण भी शीतल मुनि के दर्शन लाभ के लिए प्रतीक्षारत है। शीतल मुनि का कुछ समय पूर्व डोंगरगढ़ के पास लमानी भाटा बेलगांव इत्यादि में आगमन हुआ था। ग्रामीण जन उनकी प्रतीक्षा करते दिख रहे हैं। शीतल मुनि बेलगांव डोंगरगढ़ के साथ वहीं से महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करते हुए मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की सीमा में प्रवेश कर कुछ समय बालाघाट में भी रुकने के संकेत हैं ।

मुनि श्री के साथ राजू भाई सहित लोग विहार में शामिल है ।

Chhattisgarh