दुर्ग (अमर छत्तीसगढ) 21 नवंबर।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम गोडडोर रोड सूरत (गुजरात) में 15 वीं कूडो नेशनल टूर्नामेंट, 16 वी अभिनेता अक्षय कुमार कूडो इन्टनेशनल स्पर्धा, एवं 5 वी कूडो फेडेरेशन टूर्नामेन्ट ५ नवंबर से आयोजित की गई थी.
जिसमें छत्तीसगढ़ के 108 खिलाड़ी और 2 ऑफिशियल इस प्रतियोगता में हिस्सा लिये, प्रतियोगिता मैं अकादमी 360° के कूडो कोच भूपत साहू ने सीनियर पुरूष वर्ग मे 1 स्वर्ण 2 कांस्य पदक जीता, जूनियर बालक वर्ग में देवराज बघेल 3 स्वर्ण पदक जीता। अकैडमी 360° से भूपत साहू, देवराज और यशवीर ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लिया।
अकैडमी 360° मे विगत 6 माह से कूडो मार्शल आर्ट की शाला मे राजा कौशल सर और भूपत साहू सर के द्वारा छात्रो को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश के 7 जिले के खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया था. जिसमें दुर्ग के 50, कोरबा के 28 महासमुन्द से 18 बालोद से 7, धमतरी से 2, गरियाबंद 5, रायपुर से 1 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया।