राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 21 नवम्बर 2024। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में ई-संजीवनी ओपीडी स्वास्थ्य सेवायें संचालित की जा रही है। जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थ सीएचओ द्वारा विशेषज्ञ डाक्टरों से टेलीमेडिसिन के माध्यम से जुड़कर जटिल बीमारियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं ईलाज किया जाता है। जिसमें मरीज मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से ऑनलाईन जुड़कर विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैैं। यह सुविधा जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपलब्ध है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न के मार्गदर्शन में प्रत्येक सप्ताह में टेलीमेडिसिन गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को सामान्य एवं मानसिक रोगों का उपचार, मंगलवार को गैर संचारी रोग का उपचार, बुधवार को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य का उपचार, गुरूवार को संक्रामक, नाक कान गला, नेत्र रोग संबंधित उपचार, शुक्रवार को बुजुर्ग स्वास्थ्य से संबंधित उपचार एवं शनिवार को किशोर स्वास्थ्य, दंत रोग से संबंधित नि:शुल्क उपचार एवं परामर्श दिया जाता है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार ने बताया कि टेलीमेडिसिन प्रभावी ईलाज का एक सफल साधन है। इस योजना के माध्यम से अब तक 33350 लोगों का ईलाज किया जा चुका है। इस योजना के माध्यम से पहुंच विहीन क्षेत्रों के लोगों को घर बैठे नि:शुल्क ईलाज मुहैया कराया जा रहा है। ई संजीवनी की सुविधा कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इसके लिए ई-संजीवनी ऐप डाउनलोड करके अपना पंजीयन कर कार्यालय समय में संजीवनी के अंतर्गत ऑनलाइन चिकित्सक से टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं।