खेल, चित्र लेखन तथा शिक्षा लेखन

खेल, चित्र लेखन तथा शिक्षा लेखन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) पंडित शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र सुरगी राजनांदगांव के चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा ग्राम धामनसारा के आँगनबाड़ी के बच्चों के साथ उनके शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास कोशल को बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। जिसके तहत बच्चों के साथ खेल, चित्र लेखन तथा शिक्षा लेखन किया गया। जिससे बच्चों में उत्साह देखा गया।

इस कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र/छात्रा तुषार, भूपेंद्र, लेदीप्य ,विवेक, दुष्यंत, राहुल, डिलेंद,दीपा ,नंदलाल, ओंकार, रामकरण, बिट्टू, मिली, विनीता, वंदना,प्रणय, भूपेंद्र राणा, शामिल थे। इस कार्यक्रम में योगेन्द्र दास वैष्णव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया|

Chhattisgarh