साहू युवक – युवती परिचय सम्मेलन पर रक्तदान शिविर 24 नवंबर को

साहू युवक – युवती परिचय सम्मेलन पर रक्तदान शिविर 24 नवंबर को

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 22 नवंबर।जिला साहू सदन (बसंतपुर)राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ स्तरीय साहू  युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 24 नवंबर को युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ के संयोजन में किया जा रहा है।

सत्यम ब्लड ग्रुप के संयोजक चित्रांगन साहू ने बताया कि 24 नवंबर को साहू युवक-युवती परिचय  सम्मेलन का आयोजन होगा। इस मौके पर साहू सदन (बसंतपुर) राजनांदगांव में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.शिविर का समय  10: 30 से 4 बजे तक किया जाएगा। चित्रांगन  साहू ने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान शिविर में भाग लेने का आग्रह किया है।

Chhattisgarh