राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 10 जनवरी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनंदगांव पहुंचे और भाजपा कार्यालय में सेवाभावी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विगत करोना काल में जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संघर्ष और लगन के साथ जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी उसी तरह आगामी आने वाले समय में बढ़ते हुए करोना संक्रमण से निपटने के लिए पुनः कार्यकर्ता कमर कस ले और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने में अपने भूमिका निभाएं, साथ ही डॉ रमन सिंह ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगवाने की सलाह देते हुए कहा कि कार्यकर्ता लोगों में जन जागरण कर सभी बुजुर्ग एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भी डॉ रमन सिंह को आश्वस्त किया कि वह समय पर समय पर कोरोना संबंधित जन जागरण अभियान एवं सेवा कार्यों को जारी रखेंगे।
भाजपा कार्यालय के पश्चात डॉ रमन सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां पर व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक संसाधनों एवं कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर,पी.पी ई किट, दवाइयां इत्यादि की उपलब्धता की स्थिति जानी,
मेडिकल कॉलेज में कॉलेज डीन अधीक्षक चंद्राकर जी एवं सी एस उपस्थित थे। तत्पश्चात डॉ रमन सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उनसे जिलाधीश महोदय एवं सी.एम. ओ चौधरी मिले,डॉ रमन सिंह ने उनकी तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में करोना के बढ़ते हुए प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधीश महोदय ने बेहतर व्यवस्था की है।
डॉ रमन सिंह कलेक्ट्रेट के पश्चात सर्किट हाउस में सामाजिक संगठनों के लोगों से मिले जहां पर उन्होंने समाज सेवा एवं संस्कारधानी नगरी की समाज सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर यहां के लोग अपनी चिंता छोड़ कर निकल पड़ते हैं, उन्होंने उदयाचल, जैन समाज, लोहाना महाजन समाज, सिख समाज, सिंधी समाज के लोगो से चर्चा की ओर आव्हान किया कि आने वाले समय में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक अगर केस बढ़ जाएं तो कोविड सेंटर की तत्काल स्थापना एवं मरीजों की मदद त्वरित रूप से हो सके इस हेतु सामाजिक संगठनों का ध्यान आकर्षित करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि करोना की तीसरी लहर बहुत प्रभावी नहीं है, परंतु उसका संक्रमण दर बहुत तीर्व है,लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसलिए बचाव के साथ-साथ समय पर इलाज हो सके, इसका विशेष रूप से ध्यान रखना है ।
डॉ रमन सिंह ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि करोना के इस दौर में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो रही है परंतु फिर भी समय बताकर नहीं आता। सुरक्षा के उपाय और ऑक्सीजन की प्राप्त मात्रा सरकार ने तैयारी कर रखी है । सर्किट हाउस में प्रमुख रूप से उदयाचल परिवार से अशोक मोदी एवं संजय श्री श्री माल उपस्थित थे लोहाना गुजराती समाज से नाथा भाई रायचा एवं राम ठक्कर,
सिंधी समाज से मन्नूमल मोटलानी, अमर लालवानी एवं अर्जुन गंगवानी, सिख समाज से त्रिलोचन सिंह बग्गा एवं जैन समाज से ललित भंसाली उपस्थित थे।
आज के महत्वपूर्ण दौरे में डॉ रमन सिंह के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी ,सचिन बघेल, कोमल सिंह राजपूत,सौरभ कोठारी, अतुल रायजादा,तरुण लहरवानी,नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पुरुषोत्तम गांधी,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।