अकादमी 360° ने किया सफलता पूर्वक ‘पहला अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता 2024’ का आयोजन

अकादमी 360° ने किया सफलता पूर्वक ‘पहला अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता 2024’ का आयोजन

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ), 24 नवंबर 2024 – अकादमी 360° (कुमारी शकुंतला सुराना एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित) ने आज अपने पहले ‘अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता’ का सफल आयोजन किया। यह आयोजन महावीर कॉलोनी, ऋषभ नगर, दुर्ग स्थित अकादमी 360° के परिसर में हुआ।

इस टूर्नामेंट में कुल 96 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्हें आयु वर्गों में विभाजित किया गया था – अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, और अंडर-15। हर वर्ग में बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग श्रेणियाँ बनाई गईं। टूर्नामेंट का न्यायसंगत और पारदर्शी तरीक़े से संचालन अनुभवी अर्बिटर रॉकी देवांगन, मिथलेश बंजारे, संदीप पाटलें एवं महाराणा प्रताप द्वारा किया गया, इन्होंने FIDE के नियमों के अनुसार पूरी प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराया।

प्रतियोगिता की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी मनोज वर्मा ने अकादमी 360° में उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया एवं बधाई दी।

प्रतियोगिता मे कुल 7 राउंड खेले गए, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी कौशल, तर्कशक्ति, और मानसिक मजबूती का प्रदर्शन किया।

बालिकाओं के विभिन्न वर्ग में प्रथम स्थान निशिता देवांगन, काशवी जैन, वरीमा विश्वकर्मा, अनिका रेड्डी एवं अनिका गुप्ता ने प्राप्त किया। इसी तरह द्वितीय स्थान चारवी पांडे, असमी मेहता, लक्षिता राठी, मानस्वी शर्मा, इरा देशलहरा ने प्राप्त किया।

बालकों के विभिन्न वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्य गुप्ता, दीपांशु पाटले, पार्थ मिश्रा, विवान गुप्ता, तेज प्रकाश शर्मा ने प्राप्त किया। इसी तरह द्वितीय स्थान कार्तिक चौधरी, शुभम सिंह, प्रांजल सिंह, अयान माखीजा एवं गर्वित पारख ने प्राप्त किया है।

विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार – प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, और गिफ्ट हैंपर से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए गए, जिससे उनका मनोबल और बढ़ा।

अकादमी 360° की संस्थापक श्री सुराना ने कहा, “यह प्रतियोगिता बच्चों की मानसिक क्षमता को विकसित करने और शतरंज जैसे खेल के माध्यम से उनके कौशल को निखारने का एक प्रयास है। हमारे पहले आयोजन की सफलता ने हमें भविष्य में और बड़े स्तर पर इस तरह के आयोजन करने के लिए प्रेरित किया है।”

यह टूर्नामेंट सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों और उनके परिवारों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ। अकादमी 360° शिक्षा और खेल के माध्यम से नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रतिबद्ध है।

Chhattisgarh