राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 25 नवंबर।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत सेजेस संविदा शिक्षकों के अधिकार और समस्याओं को मुखरता से उठाने के लिए गठित छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने राजनांदगांव जिले में स्थित पदुमलाल पुनालाल बख्शी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के व्याख्याता हर्षवीर वैष्णव को संघ का प्रदेश सहसचिव एवं जिला अध्यक्ष (राजनांदगांव) नियुक्त किया है। यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष विकास तिवारी जी के द्वारा सौंपी गई है।
एसोसिएशन के उद्देश्य और भूमिकाछत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन का गठन राज्य में संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों की भलाई के लिए किया गया है। यह संघ शिक्षकों की वेतन विसंगतियों, स्थायीकरण, सेवा शर्तों में सुधार और अन्य अधिकारों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करता है। श्री वैष्णव जैसे ऊर्जावान और प्रतिबद्ध व्यक्तित्व के जुड़ने से संघ को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
प्रदेशाध्यक्ष विकास तिवारी की प्रतिक्रियासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा, “हर्षवीर वैष्णव की नियुक्ति से संघ को मजबूती मिलेगी। उनके नेतृत्व में संघ के उद्देश्यों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकेगा। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी ने जताई नाराजगी ,शासन ने मौखिक घोषणा की थी समिति से हटा कर शिक्षा विभाग में सभी आत्मानंद विद्यालय को मिलने की, महीनों गुजरने के बाद भी अभी तक शिक्षा विभाग में नहीं मिलाया गया है