रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 25 नवंबर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री मुरलीधर राठौर के नाम से कैलाषपुरी ढाल हनुमान मंदिर से शीतला मंदिर से होते हुए नीलकंठेष्वर मंदिर तक मार्ग नामकरण पीएस सिटी कालोनी पहुंचकर मार्ग के आस पास निगम सीमा के निजी बसाहट क्षेत्र का नामकरण सैनिक नगर करने एवं प्रवेष द्वार गेट लगाने अनुशंसा कर सामान्य सभा में विचारार्थ रखने के निर्णय सहित अनेक निर्णय
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर की एमआईसी की बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं आयुक्त अविनाश मिश्रा , एमआईसी सदस्य सर्वश्री श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, श्रीमती अंजनी राधेश्याम, सर्वश्री सतनाम सिंह पनाग, रितेष त्रिपाठी, समीर अख्तर, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, आकाश तिवारी, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल सहित निगम सचिव एवं अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा खटीक, पंकज शर्मा, सभी जोन कमिष्नरों, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में हुई ।
जिसमें 17 एजेण्डों पर नियमानुसार चर्चा कर एजेण्डावार आवष्यक निर्देष एमआईसी की बैठक में दिये गये। एमआईसी ने निराश्रित पेंषन योजना के 185 पात्र एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 18 पात्र नये आवेदनों को स्वीकृति दी ।
संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत एजेण्डा में पीएस सिटी कालोनी के पहुंच मार्ग के आस पास की नगर निगम सीमा की निजी बसाहट क्षेत्र का नामकरण सैनिक नगर के नाम पर करके प्रवेष द्वार गेट लगाने समस्त भूतपूर्व सैनिक के पत्र अनुसार जोन 5 के प्रतिवेदन पष्चात एमआईसी ने बैठक में अनुशंसा कर विचारार्थ निगम सामान्य सभा की आगामी बैठक में रखने के निर्देष दिये।
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेष दिनांक 8 नवंबर 2024 के परिपालन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री मुरलीधर राठौर के नाम से कैलाषपुरी ढाल हनुमान मंदिर से शीतला मंदिर से होते हुए नीलकंठेष्वर मंदिर तक के मार्ग का नामकरण किये जाने की अनुषंसा कर विचारार्थ निगम सामान्य सभा की आगामी बैठक में रखने का निर्देश दिया गया।
मोटर कर्मशाला के प्रस्ताव अनुसार प्लेसमेंट के माध्यम से 87 वाहन चालक 2 मैकेनिक, 1 वेल्डर, 2 कम्प्यूटर आपरेटर उपलब्ध कराने उच्च श्रेणी शिक्षिका सरस्वती नगर निगम कन्या उ.मा. शाला नया पारा श्रीमती साधना साहू को संविदा नियुक्ति देने सेवानिवृत्त व्याख्याता सपे्र शाला धर्मेन्द्र कुमार जैन को शिक्षा सत्र के अंत तक पुनर्नियुक्ति देने आवष्यक निर्देष नियमानुसार एमआईसी में दिये गये ।
15 वें वित्त आयोग के जल घटक अंतर्गत बंधवा तालाब सौंदर्यीकरण एवं पहाडी तालाब सौंदर्यीकरण के कार्यो की एमआईसी द्वारा नियमानुसार पुष्टि की गई। तेलीबांधा तालाब हेतु निर्मित 1.5 एमएलडी एसटीपी का निर्माण उपरांत अपग्रेडेशन 2 एमएलडी एसटीपी किये जाने। 10 वर्ष तक रखरखाव संचालन संधारण हेतु प्राप्त निविदा दर को विचारोपरांत स्वीकृति दी गई। कार्य हेतु 2 करोड 65 लाख 42 हजार का व्यय प्रस्तावित है।
15 वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2020-21 की शेष राशि से जोन 1 एवं 2 के विभिन्न मार्गो में बीटी टाॅपिंग एवं पेंच रिपेयर, वर्ष 21-22 की शेष राषि से जोन 3, 4, 5 में विभिन्न मार्गो में बीटी टाॅपिंग एवं पेंच रिपेयर वर्क, वर्ष 22-23 की शेष राषि से जोन 6, 7, 8, 9, 10 के विभिन्न मार्गो में बीटी टाॅपिंग एवं पेंच रिपेयर वर्क करने क्रमषः 1 करोड 62 लाख 46 हजार, 2 करोड 43 लाख 69 हजार, 4 करोड 86 लाख 18 हजार की एमआईसी की प्रत्याषा में दी गई स्वीकृति की पुष्टि एमआईसी द्वारा नियमानुसार की गई।
अधोसंरचना मद में ले. अरविंद दीक्षित वार्ड के तहत पोषु होटल व शेट्टी के घर से बडे नाला तक नाली निर्माण कार्य के स्थल परिवर्तन कर बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के आस पास के क्षेत्र में नाली निर्माण कराये जाने से संबंधित प्रस्ताव एवं जोन 10 के तहत फुण्डहर अटल पथ में अटल परिसर स्थापित करने के कार्य में स्थल परिवर्तन कर उक्त कार्य जोन 6 के अंतर्गत आईएसबीटी उद्यान परिसर में अटल परिसर स्थापित करने से संबंधित प्रस्ताव को एमआईसी द्वारा स्वीकृति दी गई।