जगदलपुर(अमर छत्तीसगढ़) जैन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल श्री ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष मनोहर लुनिया के नेतृत्व में बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा से मिलकर कल बस्तर जिला की पुलिस द्वारा पकड़े गए चांदी के मुकुट एवं अन्य सामग्रियों के बारे में जानकारी दी गई कि उक्त सभी सामग्री धमतरी जिले में स्थित नगरी जैन मंदिर की है नगरी जैन मंदिर की ओर से अनिल मालू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत दिनों नगरी जैन मंदिर में हुई चोरी में गए चांदी के मुकुट एवं अन्य सभी सामग्रियां एवं बस्तर पुलिस द्वारा पकड़ी गई सामग्री को देखने पर उक्त सभी सामग्री नगरी जैन मंदिर की होना प्रतीत होता है,जिसकी लिखित रिपोर्ट नगरी थाना में दर्ज कराई गई थी।
इस संबंध में जगदलपुर जैन समाज ने अपनी ओर से एवं नगरी जैन समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक महोदय को उनके नेतृत्व में चोरी के पकड़े गए सामान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं पुलिस विभाग द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान की सराहना की, पुलिस अधीक्षक ने भी मंदिर के चोरी गए सामान के मिलने पर हर्ष व्यक्त किया और बताया कि अति शीघ्र उक्त सामग्री नगरी जैन समाज को मिले इस दिशा में कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा एवं इस संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार से संपर्क के लिये कहने पर जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कंट्रोल रूम में हेमसागर सिदार से मिला एवं उन्हें तथा नगरनार थाना प्रभारी श्री नाग और उनकी पूरी टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं चांदी की पकड़ी गई सामग्री के संबंध में नगरी जैन समाज की ओर से आई जानकारी से अवगत कराया। हेमसागर सिदार ने इस संबंध में जानकारी दी कि उन्होंने माननीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नगरी के एसडीओपी एवं थाना प्रभारी से भी बात की है।
जल्द ही उक्त संबंध में न्यायालय के माध्यम से विधिवत कार्यवाही होगी।
जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल में मूर्तिपूजक ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर पारेख, जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष रमेश जैन, समाज के कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुमेरमल ढेलडिय़ा, महासचिव देवीचंद संचेती एवं कोषाध्यक्ष गणेश लुंकड़ शामिल थे।