राजनांदगांव रॉयल कराते एकेडमी को नेशनल हैदराबाद में गोल्ड मेंडल

राजनांदगांव रॉयल कराते एकेडमी को नेशनल हैदराबाद में गोल्ड मेंडल

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ)  रॉयल कराते एकेडमी को नेशनल लेवल पर हो रहे। ऑल इंडिया कराते ओपन चैम्पियनशीप 22,23,24 नवम्बर  हैदराबाद करीम नगर में आयोजित हुआ जिसमें चीफ गेस्ट सिनेमा अभिनेता  डॉ. सुमन तलवार सर व बाहुबली फिल्म के हीरो प्रभास की माता श्री उपस्थित रही।

चैम्पियनशीप के ऑर्गनाईजर शिहान श्रीनिवास व टैक्नीकल डॉयरेक्टर शिहान जयदेव शर्मा सर व रेफरी चेयरमेन के पद पर शिहान आदिल खान थे। जिसमें राजनांदगांव से छ.ग. को रॉयल कराते के बच्चों का चयन हुआ ये बच्चों ने छ.ग. राजनांदगांव का नाम व अपने प्रशिक्षक के सिखाए हुए कराते के गुणों दिखाते हुए सभी वर्ग में मेडल हासिल किया, जिसमेें सीनियर वर्ग में काता/ कुमिते (फाइट) में कामिल खान ने गोल्ड मेडल हासिल किया, ओम ठाकुर ने कैडिट में काता/ कुमिते में गोल्ड मेंडल हासिल किया, जूनियर वर्ग में पृथ्वीराज निर्मलकर ने कुमिते में सिल्वर मेंडल व काता में गोल्ड मेंडल हासिल किया, उसी प्रकार आदि वर्मा ने अपने वर्ग में काता में ब्राउंज व कुमिते में ब्राउंज मेंडल हासिल किया।

बालिकाओं में वीनु वर्मा ने अपने वर्ग में काता में ब्राउंज मेंडल व कुमिते में सिल्वर मेंडल हासिल किया व फ्लोरेंस मसीह ने काता में बाउंज मेंडल व कुमिते में ब्राउंज मेंडल हासिल किया। बच्चों के इस उपलब्धि के लिए छ.ग. कराते के महासचिव शिहान अविनाश शेट्टी सर व छ.ग. अध्यक्ष शिहान सुशील चंद्रा सर व कराते एसोशिएशन छ.ग. के सभी गुरूजनों ने रॉयल कराते एकेडमी के बच्चों व उनके प्रशिक्षक शिहान आदिल खान सर छ.ग. उपाध्यक्ष/ रेफरी चेयर मैंन व कोच रॉयल कराते एकेडमी राजनांदगांव को बधाई दी है व बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया है।

व राजनांदगांव कराते एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण व सभी खेल जगत के गुरूजनों के आर्शीवाद दिया है कराते के जगत में राजनांदगांव के बच्चों ने हैदराबाद में भी राजनांदगांव का डंका बजाया है व मेंडल हासिल किया है। शहर के सभी खेल प्रेमियों ने बधाई व आर्शीवाद दिया है। व शहर में उत्साह लहर व्याप्त है।

Chhattisgarh