राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ) 29 नवंबर। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने राज्य स्तरीय सुंदर कांड गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम का गौरवान्वित किया है। उक्त राज्य स्तरीय सुंदर कांड प्रतियोगिता गायत्री विद्यापीठ में आयोजित हुई थी।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में श्रुति पर्यानी के ओजस्वी व्याख्यान और विपुल सोमकुंवर, मोक्ष जैन एवं गरिमा झाम्ब, अंकिता राय, ऋद्धिमा झा, राशि जोशी, आराध्या जैन, वर्णिका तिवारी के भक्ति-भाव पूर्ण गायन ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। इसकी बदौलत इन सभी विद्यार्थियों को अविस्मरणीय सफलता प्राप्त हुई।
विद्यार्थियों के व्याख्या पक्ष को तैयार करने में हिंदी विभागाध्यक्ष वी.एन. राय ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी तरह संगीत पक्ष को तैयार करने में संगीत शिक्षक गोपी प्रसाद पटेल, अक्षय केहरी , आकांक्षा चतुर्वेदी, टी विशाल व लवली पॉल ने भी संयुक्त रूप से महती भूमिका निभाई।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पी चौधरी , चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी सहित युगांतर परिवार ने बधाई दी है।