राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-19) में खेले गए एक 3 दिवसीय मैच में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने जिला जांजगीर – चांपा एसोसिएशन को 10 विकेट से हरा कर बोनस अंक प्राप्त किए।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजनांदगांव की टीम ने अस्सी ओवरों में अपने समस्त विकेट खोकर 295 बनाएं। राजनांदगांव की तरफ से कप्तान बालाजी राव ने 45 एवं उपेंद्र मरकाम ने मात्र 147 गेंदों में 142 तेज रन बनाए। अनुकरण कुठारे एवं कृष्णम दुबे ने 25 एवं 22 रन बनाएं वहीं श्लोक चचाने ने भी महत्वपूर्ण 20 रन बनाएं।
बल्लेबाजी करने उतरी जांजगीर – चांपा जिले की टीम मात्र 77 रन पर ही आल आउट हो गई। राजनांदगांव की तरफ से अर्शवीर भाटिया ने 10 ओवरों में मात्र 30 रन देकर 6 विकेट लिए वहीं कुणाल साहू एवं कृष्णम दुबे ने 2- 2 विकेट लिए।
फालोआन का सामना करते हुए जांजगीर- चांपा की टीम ने दूसरी पारी में कुछ अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने अपने समस्त विकेट खोकर 240 रन बनाएं। राजनांदगांव की तरफ से अर्शवीर भाटिया ने 3 एवं संयम सूर्यवंशी ने 3 विकेट लिए। जीतने के लिए जरुरी 26 रन राजनांदगांव ने 05 ओवरों में ही बिना कुछ विकेट खोए बना लिए। 10 विकेट से जीतने के कारण इस मैच में राजनांदगांव को एक बोनस पॉइंट सहित कुल 7 अंक प्राप्त की हुए।
राजनांदगांव का अगला मुकाबला सोमवार से धमतरी के मैदान में जिला धमतरी के साथ तीन दिवसीय खेला जाएगा। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता लक्ष्मण लोहिया ने दी है।