राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 30 नवंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) प्राचार्य डॉ. किरण लता दामले के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि एवं इकाई 02 के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. करुणा रावटे के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा आज दिनांक – 25-11-2024 को साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह (19 नवंबर से 25 नवंबर) के अंतर्गत सार्वजनिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की ताकत को मजबूत करने के लिए और बढ़ावा देने के लिए सांप्रदायिक सद्भावना रैली का आयोजन किया गया ।
साथ ही साथ सांप्रदायिक, जातीय,आतंकवादी हिंसा के शिकार निराश्रित बच्चों के शिक्षा व उज्जवल भविष्य के लिए कॉलेज के प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं तथा आस पास के लोगों से डोनेशन इकट्ठा किया गया ।
डोनेशन के रूप में 5364 रुपए प्राप्त हुआ।।
एकत्र किए गए डोनेशन राशि को गृह मंत्रालय के अंतर्गत आटोनामस संस्था राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव संस्थान ( National Foundation For Communal Harmony)के पास भेजा जाएगा जो कि सांप्रदायिक , जातीय , आतंकवादी हिंसा के शिकार बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता है।
इस कार्यक्रम में 100 रासेयो स्वयंसेवीयों ने अपनी सहभागिता दी।