घुमका(अमर छत्तीसगढ) 2 दिसम्बर।
महिला संबंधित प्रकरण में थाना घुमका पुलिस की त्वरित कार्यवाही ।
आरोपी द्वारा नाबालिग को प्रेम प्रसंग करता हूं कहकर जबरदस्ती छेड़छाड़ करता था।
रिपोर्ट के बाद तत्काल नाबालिक से छोडछाड करने वाले आरोपी को किया गया
गिरफतार ।
नाम आरोपी – गुलशन वर्मा पिता रोहित वर्मा उम्र 19 साल निवासी बरबसपुर
थाना घुमका जिला राजनांदगांव
विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी के द्वारा नाबालिग प्रार्थीया/पीडिता को लगातार परेशान करता था जो
दिनांक 06.05.24 को सुबह करीबन 09:30 बजे गुलशन वर्मा पिता रोहित वर्मा निवासी बरबसपुर प्रार्थीया के घर चला गया जहां उसके माता पिता काम पर गये थे घर पर कोई नहीं था तब गुलशन के द्वारा नाबालिग प्रार्थीया को गंदा काम करने के लिए प्रेरित करने लगा तब मना करने पर भी नहीं मान रहा था गुलशन वर्मा जबरदस्ती प्रार्थीया के हाथ बांह व सीना को पकड़ा था ।
उसके बाद भी आरोपी गुलशन लगातार उसको को मानसिक तनाव देता था व कालेज आने पर क्लास में बैठने नही देता था और कालेज से बाहर में निकलने के लिए मजबूर करता था । लगातार आरोपी गुलशन वर्मा के द्वारा अलग अलग नंबरों से मेरे मोबाईल नंबर 9691439801 में संपर्क कर प्रार्थीया को परेशान करता है कि लिखित आवेदन पत्र पर आरोपी के विरूद्ध थाना घुमका के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक बसंत कुमार बघेल के नेतृत्व में तत्काल घुमका पुलिस के द्वारा आरोपी को ग्राम बरबसपुर से आज दिनांक 02/12/2024 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना घुमका से थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार बघेल, सउनि कोदूराम नागवंशी, नंदनी ठाकुर, आर0 चन्द्रप्रकाश साहू, गोवर्धन कंवर, हिरेन्द्र देशमुख महिला आरक्षक पूजा रहेकवार की भूमिका सराहनीय रही ।