सहसपुर लोहारा में 10 दिसंबर को स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन… गर्भवती महिलाओं को मिलेगा निःशुल्क सोनोग्राफी जाँच का लाभ

सहसपुर लोहारा में 10 दिसंबर को स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन… गर्भवती महिलाओं को मिलेगा निःशुल्क सोनोग्राफी जाँच का लाभ

कवर्धा(अमर छत्तीसगढ) , 9 दिसंबर 2024। सहसपुर लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 दिसंबर 2024 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी जांच की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी।

 इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, मेडिसिन विशेषज्ञ और दंत रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
Chhattisgarh