महापौर ने पेन्शनरों को निराश किया – डी सी जैन

महापौर ने पेन्शनरों को निराश किया – डी सी जैन

राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ)। नगर के ऐतिहासिक सभा गृह टाउनहॉल में छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय पेंशनर संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन दिनांक 26/06/2022 में मुख्य अतिथि की आसंदी से महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख जी द्वारा नगरीय निकाय पेन्शनरों के लिये पेन्शनर भवन का निर्माण करने के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की गई थी परंतु ढाई वर्ष बीत जाने पर भी पेन्शनर भवन का निर्माण नहीं कराने से महापौर की छवि धूमिल हुई हैं।

   महापौर की घोषणानुसार पेन्शनर भवन के निर्माण हेतु स्थान का चयन किए जाने के बाद उपयंत्री तिलकराज द्वारा मानचित्र एवं प्राकलन तैयार कर महापौर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। इस संबंध में दिनांक 22/08/22 एवं 10/10/2022 संघ के प्रांताध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों ने महापौर से भेंट कर पेन्शनर भवन का निर्माण शीघ्र चालू करने का ज्ञापन दिया।

पुनः उनको एक पत्र प्रतिनिधि मंडल के साथ 23/6/23 को दिया गया। उस समय उन्होंने नगर निगम में फण्ड का अभाव बताते हुए स्थानीय शासन मंत्री जी से 5 लाख स्वीकृत करने की बात कही।इस पर दिनांक 26/07/23 को मंत्री जी को ज्ञापन भी दिया गया उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इन सब बातों से निराश होकर पेन्शनर संघ द्वारा डॉ रमन सिंह विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष को दिनांक 09/08/24 को आवेदन पत्र दिया गया था, उसकी भी नगर निगम के अधिकारियों एवं महापौर द्वारा सर्वथा उपेक्षा की जा रही है। इस विवरण से स्पष्ट होगा कि किसी-न-किसी अज्ञात कारणों से महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख अपनी घोषणा को मूर्त रूप देने में असमर्थ है।

वर्षों से घोषणा के बावजूद ढाई वर्षों तक महापौर द्वारा पेन्शनर भवन का निर्माण नहीं कराने से उनके प्रति नगरीय निकाय पेन्शनरों के हृदय पटल पर कोई अच्छी छवि अंकित नहीं होगी।

Chhattisgarh