राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ) 10 दिसंबर। भारत में शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल में विद्यालय के विज्ञान विभाग द्वारा स्टेम ग्रेंड क्वेस्ट इंटर स्कूल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विज्ञान, तकनीकी, इन्जीनियरिंग, गणित विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
इस बृहद आयोजन में छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव और भिलाई की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया।विविध एक्टिविटीज के लिए विविध शैक्षणिक कक्ष बनाए गए थे। इस आधार पर विद्यार्थियों की प्रतिभाओं का मूल्यांकन हुआ।
इस भव्य प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक कैश प्राइज भी प्रदान किया गया। विद्यार्थी प्रतियोगिता के जरिए अपनी क्रिएटिविटी, इनोवेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स का विकास किए। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें विद्यालय के सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अखराज कोटड़िया, प्राचार्य डाॅ मधु पी चौधरी, पीआरओ स्पोर्ट्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, विज्ञान विभागाध्यक्ष रिंकू राय अपने सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित उपस्थित रही।
ब्रेन ब्लास्ट क्विज कॉम्पिटिशन में गायत्री विद्यापीठ प्रथम, युगांतर पब्लिक स्कूल द्वितीय, टेक्नो ट्राइब डिजिटल प्रेजेंटेशन में डीपीएस भिलाई प्रथम, नीरज पब्लिक स्कूल राजनांदगाँव द्वितीय, रैपिड रिट्रोफिट प्रोजेक्ट मेकिंग में युगांतर पब्लिक स्कूल प्रथम, नीरज पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रही।
इस स्कूलों के विद्यार्थियों को आकर्षक कैश प्राइज और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने भविष्य में पुरस्कार की राशि बढ़ाने का भी ऐलान किया।